56 drones of Pakistan have been destroyed: ऑपरेशन सिंदूर से ध्वस्त हुए पाकिस्तान ने कल रात भारत पर हमला करने का असफल प्रयास किया और आज गुरुवार को भी देश के 15 जगहों पर ड्रोन और फाइटर जेट से हमले की नाकाम कोशिश की जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने नष्ट कर दिया है. अब तक कुल भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाक के 56 ड्रोन और दो फाइटर जेट F16 के बाद दो JF17 को आकाश मिसाइल से ढेर कर दिया है. डीएनए इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
जम्मू से लेकर पंजाब और राजिस्थान के 15 जिलों में पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की लेकिन सभी कोशिशें भारत ने नाकाम कर दी हैं.
आज जम्मू में पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया. हवाई अड्डे के निकट कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. शहर में ब्लैकआउट हो गया है. भारत में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. माता वैष्णो देवी में भी ब्लैकआउट हो गया है.
सेना ने वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय कर दी है. एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल की प्रधानमंत्री मोदी से करीब एक घंटे तक बातचीत चली.
भारत ने 24 घंटे में पाकिस्तान को दूसरा सबक सिखा दिया है. पाकिस्तान ने कल रात के बाद एक और नापाक कोशिश की. जम्मू पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की नापाक कोशिश की गई. भारत ने कई ड्रोन और 56 मिसाइलें मार गिरायीं.
जम्मू में ड्रोन देखे जाने के बाद लोगों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी गई है. इस बीच, कश्मीर के कुपवाड़ा में आवासीय इलाकों को निशाना बनाकर सीमा पार से भारी गोलाबारी की जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

F16, JF 17 was also shot down by Akash missile pix
पाकिस्तान के अब तक 56 ड्रोन ध्वस्त, F16 के बाद दो JF17 को भी आकाश मिसाइल से किया ढेर?