India Pakistan ceasefire history: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बीते शनिवार को सीजफायर की घोषणा के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर हमला किया और सीजफायर का उल्लंघन किया. ऐसे में यह समझना जरूरी हो गया है कि आखिर सीजफायर होता है और ये भारत-पाक के बीच कब-कब लगाया गया. यहां जानें भारत-पाक सीजफायर का इतिहास.
सीजफायर का अर्थ क्या है?
सीजफायर का मतलब लड़ाई को अस्थायी या स्थायी रूप से रोक देना, जब दो या अधिक पक्ष आपसी सहमति से सैन्य कार्रवाई को विराम देते हैं. यह युद्धविराम समझौता लिखित या मौखिक हो सकता है, और इसका उद्देश्य शांति वार्ता की राह खोलना या तत्काल हिंसा को रोकना होता है.
कब-कब हुआ सीजफायर
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और सीमा पर हमले किये. इसके बाद भारतीय फौज ने भी जवाबी कार्रवाई की. यहां जानें कब-कब सीजफायर हुआ?
1949 : कश्मीर युद्ध के बाद
पहले भारत-पाक युद्ध (1947-48) के बाद संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से 1 जनवरी 1949 को सीजफायर समझौता हुआ. नियंत्रण रेखा (LoC) की स्थापना हुई.
1965 : दूसरा युद्ध
सितंबर 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की अपील पर सीजफायर लागू हुआ. इसके बाद जनवरी 1966 में ताशकंद समझौता हुआ.
1971 : तीसरा युद्ध - बांग्लादेश मुक्ति संग्राम
1971 को पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया. इसके बाद औपचारिक रूप से सीजफायर घोषित किया गया. ये सीजफायर बांग्लादेश के एक स्वतंत्र देश बनने के साथ खत्म हुआ. इसके बाद 1972 में शिमला समझौता हुआ.
1999 : कारगिल युद्ध
मई-जुलाई 1999 में कारगिल संघर्ष के बाद भारतीय सेना ने पाक सेना और घुसपैठियों को पीछे हटाया. 26 जुलाई को भारत ने विजय घोषित की और युद्धविराम लागू हुआ.
2003 : LoC पर संघर्षविराम समझौता
नवंबर 2003 में दोनों देशों ने LoC पर सीजफायर को लेकर औपचारिक सहमति दी, जिससे सीमावर्ती इलाकों में आम जनजीवन को राहत मिली.
2021 : LoC पर पुनः सीजफायर बहाली
फरवरी 2021 में दोनों देशों ने एक साझा बयान जारी कर LoC पर पुराने 2003 के समझौते का पालन दोबारा शुरू करने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें - India Pakistan conflict: Ceasefire की रात भारत-पाकिस्तान के बीच क्या-क्या हुआ, 5 पॉइंट्स में जानें
2025 : ऑपरेशन सिंदूर के बाद
चार दिनों की घमासान लड़ाई के बाद भारत और पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा की, लेकिन पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन की घटनाओं से स्थिति असमंजसपूर्ण बनी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India-Pakistan Ceasefire History : कब कब हुआ सीजफायर?