पहलगाम हमले के 14 दिन बाद भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया. इसके लिए सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है. इसबीच ही बुधवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी वाला कॉल आया है. सूत्रों के अनुसार, मुंबई के सहार एयरपोर्ट पर बम की धमकी मिली है, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने इंडिगो फ्लाइट में विस्फोटक उपकरण होने की चेतावनी दी. एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर फोन करके यह धमकी दी गई. इसके बाद एयरपोर्ट और सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी है.
दरअसल अभी पूरे देश में पाकिस्तान को भारतीय सेना द्वारा दिये गये करारा जवाब गूंज रहा है. देशवासी मोदी सरकार से लेकर भारतीय सेना की वाहवाही कर रही है. सेना ने अपने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा है. इसी के तहत देश में मौजूद आसपास के एयर बेस पर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इसबीच इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल आने से हड़कंप मच गया है. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है.
बढ़ाई गई एयरपोर्ट की सुरक्षा
मुंबई के सहार एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान को उड़ाने की धमकी मिली है. इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमान और आस-पास के क्षेत्रों की गहन जांच शुरू की गई. अभी तक किसी भी तरह के संदिग्ध वस्तु के मिलने की कोई रिपोर्ट नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

ऑपरेशन सिंदूर के बीच इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इस एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा