भारत और मालदीव (India Maldives Relation) के बीच संबंध इस वक्त बेहद तनावपूर्ण दौर में हैं. मालदीव के चीन परस्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) के सत्ता संभालने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में तल्खियों का नया दौर शुरू हो गया है. इस बीच मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के भारत दौरे से दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. रणनीतिक दृष्टिकोण से भारत के लिए यह द्वीपीय देश अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से महत्वपूर्ण है.

कई अहम मुद्दों पर बन सकती है दोनों देशों के बीच सहमति 
मोहम्मद मुइज्जू के भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति बन सकती है. मालदीव के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद वह 6 से 10 अक्तूबर तक के लिए भारत दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान मुइज्जू और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके बाद उनकी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी औपचारिक भेंट होगी. इस दौरे में मुइज्जू देश की कमर्शियल कैपिटल मुंबई और आईटी हब बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे. इन दोनों शहरों में वह कुछ बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेंगे.


यह भी पढ़ें: ईरान ने की भारत से फरियाद, इजरायल को युद्ध रोकने के लिए मनाने की लगाई गुहार  


इंडिया आउट का नारा दे चुके हैं मुइज्जू 
मुइज्जू और उनकी पार्टी का भारत विरोध नई बात नहीं है. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने इंडिया आउट का नारा दिया था. मुइज्जू का झुकाव चीन की तरफ रहा है और उनके सत्ता संभालने के बाद से चीन ने मालदीव में भारी निवेश किया है. बीजिंग रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण इस द्वीपीय देश को बड़ा कर्ज भी दे रहा है. हालांकि, पिछले कुछ महीने में उनके बयानों में नर्मी के संकेत दिखने लगे हैं. 

हाल ही में एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में दिए अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि मैंने कभी भारत विरोधी बयान नहीं दिए थे. उन्होंने भारत को मालदीव का ऐतिहासिक तौर पर अहम साझेदार बताया था. उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के बीच पर्यटन, रक्षा क्षेत्र समेत कुछ अहम मुद्दों पर द्विपक्षीय समझौते हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Pakistan Army के लेफ्टिनेंट कर्नल समेत 6 सैनिक हमले में ढेर, पाकिस्तान तालिबान ने ली जिम्मेदारी


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
india maldives relation president mohamed muizzu india visit will relations between two countries
Short Title
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का भारत दौरा, क्या दूर होगी रिश्तों में कड़वाहट?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Maldives Relation
Caption

मुइज्जू के दौरे से बेहतर होंगे भारत-मालदीव संबंध?

Date updated
Date published
Home Title

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का भारत दौरा, क्या दूर होगी रिश्तों में कड़वाहट?
 

Word Count
397
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और मालदीव के बीच रिश्ते इस वक्त अपने सबसे ज्यादा तनावपूर्ण दौर में हैं. ऐसे वक्त में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत का दौरा करने वाले हैं.