डीएनए हिन्दी: देश में 2021 के दौरान आत्महत्या के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. एनसीआरबी की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो साल 2021 में 1.64 लाख से अधिक लोगों ने आत्महत्याएं की हैं. इनमें 45 हजार महिलाएं शामिल हैं. देश में आत्महत्या की सबसे ज्यादा घटनाएं महाराष्ट्र से आई हैं. वहीं, राजस्थान में पिछले 1 साल में 5,593 आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. इनमें से 1,536 महिलाएं हैं.
देश में पिछले साल यानी 2021 में 1 लाख 64 हजार 33 लोगों ने अपनी जान दी. हम यह भी कह सकते हैं कि रोज करीब 450 लोगों ने आत्महत्या कर ली. ये अब तक के इतिहास का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आत्महत्या के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
अगर उम्र के हिसाब से हम देखें तो 18 से 30 साल के युवाओं ने सबसे ज्यादा संख्या में आत्महत्याएं की हैं. आंकड़ों की मदद से इन्हें समझने की कोशिश करते हैं.
18 साल से कम उम्र की कैटिगरी में देखें तो कुल 10, 732 लोगों ने खुदकुशी की है. इनमें से 5,575 पुरुष और 5,655 महिलाएं हैं. इस कैटिगरी में आत्महत्या करने वालों में 2 ट्रांसजेंडर भी हैं. वहीं, 18 से 30 साल की उम्र में आत्महत्या करने वालों में 37,941 पुरुष और 18,588 महिलाएं हैं. इस कैटिगरी में भी 14 ट्रांसजेंडर हैं. इस आयु वर्ग में कुल 56,543 लोगों ने आत्महत्याएं की हैं.
30 से 45 साल के आयु वर्ग के बीच कुल 52,054 लोगों ने आत्महत्याएं की हैं. इनमें 40,514 पुरुष और 11,629 महिलाएं शामिल हैं. 10 ट्रांसजेंडर ने भी खुदकुशी की है. 45 से 60 साल के उम्र में कुल 30,163 लोगों ने खुदकुशी की है. इसमें से 24,554 पुरुष और 5,607 महिलाएं हैं. 2 ट्रांसजेंडर भी हैं.
60 साल से अधिक की उम्र वालों में 14,541 लोगों ने आत्म हत्याएं की हैं. इनमें 10,994 पुरुष और 3,547 महिलाएं हैं. कुल मिलाकर 1,64,033 लोगों ने आत्महत्याएं की हैं. इनमें 1,18,979 पुरुष और 45,026 महिलाएं और 28 ट्रांसजेंडर भी हैं.
आंकड़ों को देखकर लगता है कि 18 साल से कम उम्र में युवक से ज्यादा युवतियों ने आत्महत्याएं की हैं. वहीं 18 साल से अधिक उम्र में पुरुषों की संख्या आत्महत्या के मामलों में ज्यादा है. राजस्थान में भी पिछले साल जहां 4 हजार 57 पुरुषों ने आत्महत्याएं कीं, वहीं 1,536 महिलाओं ने खुदकुशी कर अपनी जान दी. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी पिछले साल 593 आत्महत्याओं के मामले सामने आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
18 साल की कम उम्र में युवकों से ज्यादा युवतियां कर रही हैं आत्महत्याएं!