डीएनए हिंदी: आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (ARIES Nainital) ने एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इसके साथ ही उत्तराखंड के नैनीताल जिले के देवस्थल में दुनिया की पहली इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (International Liquid Mirror Telescope) का संचालन शुरू हो गया है. इसकी स्थापना में भारत समेत बेल्जियम, कनाडा, पौलैंड और उज्बेकिस्तान ने सहयोग किया है. तमाम देशों की इस संयुक्त परियोजना की लागत लगभग 50 करोड़ बताई गई है.

मामले को लेकर एरीज के निदेशक प्रो. दीपांकर बनर्जी ने बताया, इस दूरबीन को नैनीताल से लगभग 60 किलोमीटर की दूर देवस्थल में समुद्र सतह से 2450 मीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है. दूरबीन के स्थापित होने से एरीज समेत तमाम देशों के खगोल वैज्ञानिक अंतरिक्ष के कई नए रहस्यों को समझने में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. प्रो. दीपांकर ने दावा किया है कि लिक्विड टेलीस्कोप की मदद से आकाश गंगा में प्रतिदिन घटित होने वाली घटनाओं पर बारीकी से अध्ययन किया जा सकेगा और भविष्य में होने वाले परिवर्तन को जानने और उजागर करने में भी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Reliance Jio के दो प्लान्स में है केवल 50 रुपये का अंतर, समझिए किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा

उन्होंने बताया, इस लिक्विड मिरर दूरबीन का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था. इसके निर्माण में पाल हिक्सन जैसे दुनिया के प्रसिद्ध खगोल विशेषज्ञों की मदद ली गई. दूरबीन की स्थापना के बाद पहले चरण में ही 95 हजार प्रकाश वर्ष दूर एनजीसी 4274 आकाश गंगा की साफ तस्वीर लेकर एरीज ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है. यही नहीं, आकाशगंगा मिल्की-वे के तारों को भी आसानी से कैमरे में कैद करने में सफलता मिली है.

निदेशक प्रो. बनर्जी ने आगे बताया कि एरीज के पास 3.6 मीटर की ऑप्टिकल दूरबीन पहले से ही देवस्थल में स्थापित है. अब इन दोनों दूरबीनों से अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों की जानकारी और अधिक बेहतर तरीके से प्राप्त की जा सकेगी. 

ये भी पढ़ें- EPFO Interest Rate: पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, निवेशकों को मिलेगा ज्यादा ब्याज!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
India Gets Its 1st Liquid Mirror Telescope To Track Debris From Space
Short Title
नैनीताल में लगी दुनिया की पहली Liquid Mirror Telescope, जानिए क्यों है खास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लिक्विड मिरर टेलीस्कोप
Date updated
Date published
Home Title

नैनीताल में लगी दुनिया की पहली Liquid Mirror Telescope, जानिए क्यों है खास