डीएनए हिंदी: दिल्ली के इंडिया गेट (India Gate) पर घूमने तो आप भी गए होंगे. आपने भी देखा ही होगा कि वहां लकड़ी के खोमचों पर रखकर कुछ लोग मुरमुरा, लड्डू या इसी तरह की चीजें बेचते हैं. नियम के मुताबिक, यह इलाका नो वेंडिंग जोन (No Vending Zone) है. यही वजह है कि वहां के सुरक्षाकर्मी इन सामान बेचने वालों को खदेड़ते रहते हैं. मंगलवार को ऐसा ही कुछ हुआ और प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने सामान बेचने वालों की चीजें जब्त करके गाड़ी में भर लीं. इसी को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सामान बेचने वाले लोग अपनी चीजें लेने की फिराक में सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए हैं और सुरक्षाकर्मी उन्हें पीट रहे हैं.

इंडिया गेट के चिल्ड्रेन पार्क के सामने शाहजहां रोड पर हुए इस झगड़े के बाद सिक्योरिटी गार्ड पत्थर और डंडे लेकर स्ट्रीट वेंडर्स पर पिल पड़े. इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने स्ट्रीट वेंडर्स को वहां से हटने को कहा तो उन लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. दोपहर में जब एनडीएमसी की गाड़ी में इन लोगों के सामान जब्त करके रखे जाने लगे तो सामान बेचने वालों ने डंडों से हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें- भेड़ की पूंछ ने करा दिया दंगा, दो समुदायों के बीच हुई बंपर मारपीट में 20 लोग घायल

'सामान जब्त हुआ तो होने लगी पत्थरबाजी'
पुलिस का कहना है कि बार-बार रोकने के बावजूद जब ये लोग सामान हटाने को तैयार नहीं हो रहे थे तो सुरक्षाकर्मियों ने उनके स्टॉल गिरा दिए और सामान जब्त कर लिए. इन सामानों को एनडीएमसी की गाड़ियों में रखा जाता देख स्ट्रीट वेंडर्स परेशान हो गए और लाठी-डंडों के साथ-साथ पत्थरों से हमला कर दिया. इस मारपीट में पांच सुरक्षाकर्मियों को चोट भी लगी है. पुलिस ने कहा है कि स्ट्रीट वेंडर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Strange: 60वें बच्चे का बना बाप, तीन के बाद अब चौथी बीवी लाने की तैयारी में है ये शख्स

यह मामला काफी लंबे समय से चला आ रहा है. नो वेंडिंग जोन होने की वजह से इंडिया गेट और उसके आसपास के लॉन और अन्य जगहों पर सामान बेचने की मनाही है. इसके बावजूद स्ट्रीट वेंडर्स झोले, खोमचे, टोकरियों या बाल्टियों में खाने-पीने की चीजें बेचते हैं. अक्सर सुरक्षाकर्मी इनको खदेड़ते नजर आते हैं. इस बार मामला आगे बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इस केस में सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india gate street vendors clashed with security guards video goes viral
Short Title
India Gate पर सामान बेचने वालों को भगाने आए थे सिक्योरिटी गार्ड, जमकर चले लात, घ
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
India Gate Clash
Caption

India Gate Clash

Date updated
Date published
Home Title

India Gate पर सामान बेचने वालों को भगाने आए थे सिक्योरिटी गार्ड, जमकर चले लात, घूंसे और चप्पल