डीएनए हिंदी: मणिपुर में विपक्षी सांसदों ने (INDIA Delegation Manipur Visit) हिंसा पीड़ित शिविरों का दौरा किया है. इस दौरान विपक्षी प्रतिनिधि दल ने भीड़ की हिंसा का शिकार हुईं महिलाओं से भी मुलाकात की. इंडिया डेलिगेशन ने बताया कि पीड़ितों की कहानी भयावह है और उनके साथ हुए अपराध की कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है. हमारे लिए राहत शिविरों का दौरा करना बहुत विचलित करने वाला अनुभव रहा है. यहां की ग्राउंड रिपोर्ट की जानकारी हम दिल्ली में देंगे. पूरा प्रदेश चाहता है कि जल्द से जल्द स्थिति नियंत्रित हो और जनजीवन सामान्य हो जाए. विपक्षी सांसदों ने यह भी कहा कि राहत शिविर में रह रहे पीड़ितों को अब राज्य सरकार और मुख्यमंत्री से कोई उम्मीद नहीं है. 

4 शिविरों में हिंसा प्रभावितों से मिले विपक्षी दल के नेता  
दो दिन के मणिपुर दौरे पर पहुंचे विपक्षी सांसदों के प्रतिनिधि दल ने हिंसा प्रभावित राज्य के कई इलाकों का दौरा किया. इसके बाद विपक्षी गुट I.N.D.I.A. के सांसदों ने कहा कि आज सका दिन हम सबके लिए बहुत मुश्किल और पीड़ा भरा दिन है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि हम 4 राहत शिविरों में गए और लोगों का दर्द सुना. पीड़ित महिलाओं ने अपने साथ हुई भयावह हिंसा की कहानियां हमसे साझा कीं. यह हमारे लिए बहुत विचलित करने वाला अनुभव था. विपक्षी सांसदों ने कहा कि हम लोग दिल्ली लौटेंगे और संसद में इस दौरे में सामने आई डरावनी कहानियों को उठाएंगे.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में पीड़ितों से मिले INDIA गठबंधन के नेता, BJP ने बताया शो ऑफ  

'हिंसा की कहानियां वीभत्स, पुलिस बनी रही मूकदर्शक'
टीएमसी सांसद सुष्मिता देव ने कहा कि हमने उन महिलाओं से भी बात की जिन्हें निर्वस्त्र कर उनके परिवार को पीटा गया था और दौड़ाया गया था. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान कोई मदद नहीं की और मूकदर्शक बनी रही. हमारे लिए यह जानना बेहद पीड़ादायी था कि पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक रही. लोगों का कहना है कि उनका राज्य सरकार पर अब कोई भरोसा नहीं है और मुख्यमंत्री से भी कोई उम्मीद नहीं बची है. 

यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा का कैसे निकलेगा समाधान? INDIA ने बताया प्लान  

विपक्षी सांसद रविवार को राज्यपाल से भी मिलेंगे और पीड़ित शिविरों का अनुभव शेयर करेंगे. विपक्षी डेलिगेशन इस मामल में राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपने वाला है. बता दें कि मणिपुर में पिछले 3 महीने से लगातार हिंसा हो रही है और इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में भी जमकर हंगामा हो रहा है. मानसून सत्र में मणिपुर का मुद्दा छाया हुआ है. विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर अविश्वास प्रस्ताव भी लेकर आया है और प्रधानमंत्री से बयान देने की मांग कर रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
india delegation manipur visit meets rape victims shares painful stories of manipur violence
Short Title
विपक्षी सांसदों ने की हिंसा पीड़ितों से मुलाकात, महिलाओं ने सुनाई दरिंदगी की कहा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
I.N.D.I.A Delegation Manipur Visit
Caption

I.N.D.I.A Delegation Manipur Visit

Date updated
Date published
Home Title

महिलाओं ने सुनाई दरिंदगी की कहानी, विपक्षी सांसदों से पीड़ितों ने की ये मांग