डीएनए हिंदी: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस (INDIA) की कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार यानी 13 सितंबर को दिल्ली में होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के आवास पर होगी. इंडिया गठबंधन ने 1 सितंबर को मुंबई में अपनी तीसरी बैठक के दौरान 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया था.
समन्वय समिति में शरद पवार के अलावा कांग्रेस के के.सी. वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना के संजय राउत, राजद के तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, आप के राघव चड्ढा, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, जद-यू के लल्लन सिंह, सीपीआई के डी.राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं. सीपीआई-एम ने अभी तक समिति के लिए अपनी पार्टी के नेता का नाम नहीं दिया है.
यह भी पढ़ें- 'PoK का भारत में होगा विलय, बस कुछ समय का इंतजार', पूर्व सेना प्रमुख का बड़ा बयान
इन राज्यों की सीटों पर होगी चर्चा
सूत्रों ने बताया कि इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक में सीट बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले हुई तीन बैठकों के दौरान इंडिया के नेताओं ने आज तक सीट बंटवारे पर एक भी चर्चा नहीं की है. बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में सीट बंटवारे पर चर्चा नेताओं के एजेंडे में होगी. उन्होंने कहा कि इन राज्यों में पार्टियां कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं, इस पर विस्तृत चर्चा होगी. साथ ही महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर भी बात होगी.
2024 में NDA बनाम INDIA की टक्कर
2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन इंडिया और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के बीच मुकाबला होगा. बीजेपी को मात देने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. (इनपुट- PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
INDIA कोआर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक में सीट बंटवारे पर होगी चर्चा, इन राज्यों पर होगा फोकस