भारत-चीन के बीच पिछले चार साल से पड़ी रिश्तों में दरार अब भरने लगी है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दिवाली के अवसर पर भारत और चीन के जवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांट कर इस खटास को दूर किया. पूर्वी लद्दाख में डेमचोक एवं देपसांग में दो टकराव वाले बिंदुओं पर दोनों देशों की सेनाओं की वापसी के एक दिन बाद यह पारंपरिक प्रथा देखी गई.
सेना के एक सूत्र ने को बताया, ‘दिवाली के मौके पर LAC के साथ कई सीमाओं पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ. उन्होंने बताया कि यह आदान-प्रदान एलएसी सहित 5 बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) बिंदुओं पर हुआ. दोनों पक्षों के सैनिकों ने दो टकराव वाले बिंदुओं पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही इन बिंदुओं पर पेट्रोलिंग शुरू हो जाएगी.
पेट्रोलिंग पर जल्द होगा फैसला
जानकारी के मुताबिक, पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है. कमांडरों के बीच पेट्रोलिंग के तौर-तरीकों पर जल्द फैसला किया जाएगा. सेना के सूत्र ने कहा कि स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी.
Soldiers of the Indian and Chinese Army exchange sweets at the Chushul-Moldo border meeting point on the occasion of #Diwali.
— ANI (@ANI) October 31, 2024
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/MwhGgIYQ98
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा कि पिछले कई हफ्तों की बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 के मुद्दों का समाधान निकलेगा. रूस के कजान में BRICS बैठक में भी पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग की इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diwali 2024: मिटास से दूर की खटास... LAC पर भारत-चीन के जवानों ने एक-दूसरे को बांटी मिठाइयां