डीएनए हिंदी: तवांग में LAC के पास भारत और चीनी सैनिकों की झड़प के बाद देश में सियासी माहौल गर्म है. इस झड़प को लेकर मंगलवार को संसद में हंगामा होने के आसार हैं. कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को कहा कि सरकार को इस मामले पर संसद में चर्चा के माध्यम से देश को विश्वास में लेने की जरूरत है. कांग्रेस के कई नेता संसद के दोनों सदनों में इस पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव लाने वाले हैं. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी छवि बचाने के लिए देश को खतरे में डाल रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, "एक बार फिर हमारे सैनिकों को चीन ने उकसाया है. हमारे सैनिकों ने बहादुरी से मुकाबला किया और कुछ जवान घायल भी हुए. हम राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राष्ट्र के रूप में एक हैं और इसका राजनीतिकरण नहीं करेंगे. लेकिन मोदी सरकार को LAC पर चीन की आक्रामकता और अप्रैल 2020 से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर ईमानदार होना चाहिए."

उन्होंने कहा, "सरकार को इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराके देश को भरोसे में लेना चाहिए. हम अपने जवानों की वीरता और बलिदान के ऋणी हैं." वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ट्वीट किया है, "भारतीय सेना के शौर्य पर हमें गर्व है. सीमा पर चीन की हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. पिछले दो साल से हम बार-बार सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार केवल अपनी राजनीतिक छवि को बचाने के लिए इस मामले को दबाने में लगी है. इससे चीन का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है."

ओवैसी संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने LAC पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर देश को अंधेरे में रखने का सोमवार को आरोप लगाया. ओवैसी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर 13 दिसंबर को संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने सिलसिलेवार ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘कमजोर राजनीतिक नेतृत्व’ ही चीन के खिलाफ इस अपमान का कारण बना है.

ओवैसी ने ट्वीट किया, "अरुणाचल प्रदेश से आ रही खबरें परेशान करने वाली और चिंताजनक हैं. भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच एक बड़ी झड़प हुई और सरकार ने देश को कई दिनों तक अंधेरे में रखा. जब संसद का सत्र चल रहा था तो उसे सूचित क्यों नहीं किया गया." एक अन्य ट्वीट में AIMIM नेता ने कहा, "सेना किसी भी वक्त चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है. पीएम मोदी के नेतृत्व में कमजोर राजनीतिक नेतृत्व ही चीन के खिलाफ इस अपमान का कारण बना है. इस पर संसद में तत्काल चर्चा की जरूरत है. मैं कल इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश करूंगा."

केजरीवाल बोले- हमारे जवान देश का गौरव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि हमारे जवान देश का गौरव हैं. PTI के एक ट्वीट को टैग करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "हमारे जवान देश की शान हैं. उनके शौर्य को मैं सलाम करता हूं और ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

(भाषा)

में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
India China Faceoff Uproar in Parliament Congress AIMIM attacks PM Narendra Modi
Short Title
India China Face Off: संसद में हंगामे के आसार, विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है.
Caption

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है.

Date updated
Date published
Home Title

India China Face Off: संसद में हंगामे के आसार, विपक्ष ने PM पर लगाया बड़ा आरोप