डीएनए हिंदी: कनाडाई नागरिकों को वीजा सर्विस देने वाली कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल (BLS International) ने भारत-कनाडा विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. वीजा सस्पेंड होने पर कंपनी ने अपने वेबसाइट पर सूचना दी है कि अब से अगली सूचना तक के लिए वीजा सुविधा बंद कर दी गई है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि इस विवाद का असर कंपनी के कारोबार पर बड़े पैमाने पर नहीं पड़ने वाला है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के लिए अपना बयान जारी किया है. कंपनी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कनाडा के नागरिकों को वीजा देने का कंपनी के वैश्विक कारोबार में सिर्फ 2 फीसदी ही हिस्सा है. हालांकि, कंपनी के कारोबार पर त्वरित असर पड़ा है और शेयर्स के दाम 3 फीसदी तक गिर गए हैं.
भारत ने कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है. कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम BLS इंटरनेशनल सर्विस ही करती है. यह कंपनी दुनिया भर के कई और देशों के लिए वीजा सुविधा का काम करती है जिसमें एशिया, यूरोप समेत दक्षिणी अमेरिकी देश भी शामिल हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है कि भारतीय वीजा सेवाओं को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: राजनयिक निकाला, वीजा सस्पेंड, कनाडा के खिलाफ भारत के ये 3 बड़े एक्शन
कंपनी ने जारी किया बयान
अब BLS इंटरनेशनल सर्विस ने बयान जारी कर कहा है कि वीजा सेवा बंद होने से हमारे कारोबार पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. सालाना रेवेन्यू का सिर्फ 2 फीसदी हिस्सा ही इसमें है जिसे हम मैनेज कर सकते हैं. कंपनी ने बीएसई को फाइल की जानकारी में बताया है कि वीजा सस्पेंशन से BLS इंटरनेशनल को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा. यह सालाना रेवेन्यू का सिर्फ दो फीसदी भर है जिसे कंपनी दूसरे स्रोतों से मैनेज करने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें: Canada India Issue: 'कनाडा वालों को वीजा नहीं, चाहे दूसरे देश से कर रहे हों अप्लाई', पढ़ें भारत की ओर से कही 10 बातें
कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और नागरिकों के लिए अडवाइजरी
बता दें कि विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि कनाडा की सरकार ने किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है. भारत उनकी जानकारी की प्रामाणिकता को परखने के लिए तैयार है. मंत्रालय की ओर से कनाडा जाने वाले छात्रों और नागरिकों के लिए जरूर अडवाइजरी जारी की गई है. कनाडा में भारत विरोधी माहौल और गतिविधियों को देखते हुए वहां की यात्रा से बचने के लिए कहा गया है. कनाडा में रह रहे भारतीयों से कहा गया है कि वह लगातार अपने दूतावास से संपर्क में रहें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कनाडा के नागरिकों का वीजा देती है यह कंपनी, जानें इस पूरे विवाद पर क्या है कहना