मुंबई में एक समारोह को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एक वीडियो संदेश के द्वारा संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन के दौरान उन्होंने एक बड़ा स्टेटमेंट दिया है. उन्होंने कहा कि भारत अपने फैसलों में दूसरों को वीटो की इजाजत नहीं देगा. आगे उन्होंने कहा कि भारत किसी से नहीं डरता है, अपने राष्ट्रीय हित और दुनिया की भलाई में उसे जो सही लगागे वही करेगा. आगे उन्होंने कहा कि 'भारत के शानदार विरासत से विश्व काफी कुछ सीख सकता है, लेकिन ये तभी हो सकता है जब भारत के लोग खुद पर गौरव करें.'
विदेश मंत्री क्या सब बोले?
विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये संबोधन शनिवार को हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि 'ग्लोबलाइजेशन के जमाने में प्रौद्योगिकी और परंपरा को संग लेकर आगे बढ़ना होगा.' उन्होंने ये भी जोड़ा कि 'इंडिया जरूर तरक्की करेगा, इसे हमें भारतीयता को गंवाए बगैर ही हासिल करना होगा. इसके बाद ही हम बहुध्रुवीय दुनिया में सही मायने में एक बड़ी ताकत बनकर उभर सकते हैं.'
विदेश मंत्री जयशंकर को मिला सम्मान
आपको बताते चलें कि विदेश मंत्री जयशंकर को 'एसआईईएस श्री चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती नेशनल एमिनेंस अवॉर्ड' से नवाजा गया है. इस साल ये इस अवॉर्ड का 27वां सम्मान था. इस सम्मान का नाम कांची कामकोटि पीठम के दिवंगत श्री चन्द्रशेखरेन्द्र सरस्वती पर रखा गया है. वे इसके 68वें द्रष्टा थे. इस सम्मान कार्यक्रम में जयशंकर शरीक नहीं हो सके थे, इसलिए उन्होंने वीडियो संदेश के द्वारा वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया था.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'अपने फैसलों पर दूसरों को वीटो की इजाजत नहीं देगा भारत', विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान