डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में 50,800 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया. इस दौरान सनातन धर्म के मुद्दे पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के INDIA  गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष का ‘घमंडिया’ गठबंधन (इंडिया) सनातन धर्म को समाप्त करना चाहता है. सनातन धर्म को खत्म करने के लिए विपक्षी दलों ने अपनी नीति एवं रणनीति बनाने के साथ-साथ अपना एक छिपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘जी20 की सफलता से आज देशवासी गौरवान्वित हैं. जी20 की सफलता का श्रेय मोदी को नहीं, ये आप सबको जाता है. ये भारत की सामूहिक शक्ति का प्रमाण है.’ उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से आए विदेशी मेहमान कह रहे थे कि ऐसा आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. भारत की विरासत और समृद्धि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित थे. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर और खजुराहो में भी जी20 की बैठक हुई थी, उन बैठकों में शामिल होकर जो गए हैं, वो आपका गुणगान गा रहे हैं.’ 

ये भी पढ़ें- CM के पहुंचते ही मनोज जरांगे ने तोड़ा अनशन, शिंदे ने खुद पिलाया जूस

पीएम मोदी ने विपक्ष के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी INDIA पर तंज कसते हुए कहा, ‘दूसरी तरफ कुछ ऐसे दल भी हैं, जो देश और समाज को विभाजित करने में जुटे हैं. इन्होंने मिलकर एक ‘इंडिया अलायंस’ बनाया है, जिसे कुछ लोग ‘घमंडिया गठबंधन’ भी कहते हैं. इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व पर भ्रम है. लेकिन इन्होंने अपनी मुंबई बैठक में ये गठबंधन कैसे काम करेगा इसकी नीति और रणनीति बना दी है. इन्होंने अपना एक छिपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है.’ 

सनातन धर्म को खत्म करना इन लोगों का मकसद
उन्होंने कहा कि इस घमंडी गठबंधन की नीति और रणनीति है, भारत की संस्कृति पर हमला करने की. इस गठबंधन का निर्णय है कि भारतीयों की आस्था पर हमला करो. इस घमंडिया गठबंधन की नीयत है कि भारत को जिन विचारों और संस्कारों ने हजारों वर्ष से जोड़ा है, उसे तबाह कर दो. पीएम मोदी ने कहा कि सनातन को खत्म करना ही घमंडिया गठबंधन की नीति है. ये लोग सनातन संस्कारों और परंपरा को समाप्त करने का संकल्प लेकर आए हैं. जिस सनातन को गांधी जी ने जीवनपर्यंत माना, जिस सनातन ने उन्हें अस्पृश्यता के खिलाफ आंदोलन चलाने के लिए प्रेरित किया. ये लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं. (इनपुट- PTI)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
INDIA alliance wants to destroy Sanatan Dharma says PM Narendra Modi in Madhya Pradesh
Short Title
'सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं ये लोग', एमपी में INDIA गठबंधन पर बरसे PM मोदी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है ये घमंडी गठबंधन', MP में बोले पीएम मोदी

Word Count
443