डीएनए हिंदी: इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर परेशानी खत्म होती नहीं दिख रही है. पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के बाद अब खुले तौर पर बिहार में भी संग्राम के आसार दिखने लगे हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद CPI(ML) लिबरेशन ने कहा कि वह बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच पर चुनाव लड़ना चाहती है. राज्य में 40 लोकसभा सीटें हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन में 8 पार्टियां हैं. इसमें लालू प्रसाद की आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल) लिबरेशन, सीपीआई और सीपीआई (एम हैं). राज्य की 40 लोकसभा सीटों पर इन 8 पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा आसानी से सुलझता नहीं दिख रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने बीजेपी साथ चुनाव लड़ा था और एनडीए गठबंधन को 39 सीटों पर जीत मिली थी.
बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया गठबंधन में घमासान बढ़ता ही जा रहा है. जेडीयू अपने लिए 16 सीटों की मांग कर रही है जबकि सीपीआई ने 2024 लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. सीपीआई बेगूसराय, बांका और मधुबनी की सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है. सीपीआई (एमएल) भी अपने लिए पांच सीटें मांग रही हैं और इन सारी मांगों को देखते हुए किसी एक फॉर्मूले पर पहुंचने के आसार अभी दिखते नजर नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से लेकर बिहार तक कोहरे का कहर जारी, जानें कैसा रहेगा आज मौसम
कांग्रेस भी 4 सीटों पर संतुष्ट नहीं, जेडीयू और आरजेडी में भी घमासान
जेडीयू को 2019 में 16 लोकसभा सीटें मिली थीं लेकिन विधानसभा चुनाव में संख्या बल के हिसाब से आरजेडी की संख्या ज्यादा है. नीतीश कुमार के साथ इंडिया गठबंधन की हर बैठक में पहुंचने वाले संजय कुमार झा का कहना है कि हम 16 सीटों पर हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. आरजेडी किसी भी सूरत में जेडीयू से कम सीटों पर समझौते के लिए तैयार नहीं है. दूसरी ओर कांग्रेस को 4 और अधिकतम स्थिति में 5 सीटें देने की पेशकश की गई है. कांग्रेस भी इसे सम्मानजनक नहीं मान रही. हर तरफ के असंतोष और बढ़ती मांगों के बीच देखना है कि यह जटिल मुद्दा सुलझ भी पाता है या नहीं.
आरजेडी के फॉर्मूले पर बात बनती नहीं दिख रही
राजद के एक नेता ने कहा कि व्यावहारिक फॉर्मूला राजद और JDU को 17-17 सीटें, कांग्रेस को चार और सीपीआई (एमएल) को दो सीटें देने का है. गठबंधन को प्राथमिकता देते हुए अगर आरजेडी और जेडीयू थोड़ा त्याग करें तब भी 16 से कम सीटों पर नहीं मानेंगे. ऐसी स्थिति में 16-16 सीटों पर आरजेडी और जेडीयू के उम्मीदवार उतरेंगे और बची हुई सीटों में से 5 कांग्रेस को, 2 सीपीआई (एमएल) को और 1 सीट सीपीआई को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: हत्यारी CEO मां ने टिश्यू पेपर पर लिखी थी अपराध की पूरी कहानी, सामने आई डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

INDIA Alliance Seat Sharing In Bihar
बिहार में CPI-ML ने बढ़ाई INDIA गठबंधन की टेंशन, सीट बंटवारे पर घमासान