डीएनए हिंदी: पूरे देश में आज धूमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.12 मार्च को पीएम मोदी (PM Modi) ने स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर दुनिया भर में मनाने का ऐलान किया था. इसके तहत 75 हफ्तों तक देश और दुनिया भर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. बहुत से लोग इसको लेकर असमंजस में हैं कि इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस है या 76वां. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो यहां उसके जवाब मिल जाएंगे.
Azadi ka Amrit Mahotsav दुनिया भर में मनाया जा रहा
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में देश और दुनिया भर में भारतीय सुमुदाय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. अगर इस हिसाब से देखें तो भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं और 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है.
इस आंकड़े के हिसाब से यह 76वां स्वतंत्रता दिवस है. आजादी क अमृत महोत्सव के साथ ही भारत में इस साल हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी अपने संबोधन में आजादी के 76वें वर्ष में प्रवेश की बात कही है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी 9वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा, सुरक्षा चाक चौबंद, देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
अब भी कन्फ्यूज हैं? इस तरीके से समझें समीकरण:
भारत ब्रिटिश शासन के 200 साल की गुलामी के बाद 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ. इस लिहाज से देखें तो हमने पहला स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 1948 को मनाया था. 15 अगस्त 1957 को 10वां, 15 अगस्त, 1967 को 20वां साल मनाया था. इस तरह से आजादी के 70 साल 15 अगस्त 2017 को पूरे हुए थे. अगर इस आंकड़े के हिसाब से देखें तो भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.
अगर हम आजाद होने के सालों के हिसाब से गिनती करें तो भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं और यह 76वां स्वतंत्रता दिवस है. इस लिहाज से 15 अगस्त, 1947 को आजादी का पहला साल माना जाएगा.
यह भी पढ़ें: Independence Day Wishes: 76वें स्वतंत्रता दिवस पर इस खास तरीके से दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Independence Day 2022: 75वां यां 76वां स्वतंत्रता दिवस? आपको भी है कनफ्यूजन तो जान लें सारे फैक्ट