डीएनए हिंदी: देश, आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. सदियों की गुलामी से आज़ादी तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. सैकड़ों अमर सेनानियों के बलिदान के बाद मिली स्वाधीनता की बड़ी कीमत भारत ने चुकाई है. देश के लिए इस बार 15 अगस्त (Independence Day Speech in Hindi 2022) बेहद खास होने वाला है. सैन्य प्रतिष्ठानों से लेकर स्कूलों तक 15 अगस्त (15 August) पर खास कार्यक्रम आयोजित किए जाने वाले हैं. कार्यक्रमों के लिए लोग भाषण भी तैयार करते हैं. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप भी अपने भाषण से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं.
Independence Day Speech In Hindi 2022: कैसे मिली थी भारत को आजादी, क्या है स्वतंत्रता की कहानी?
भाषण लिखते और पढ़ते वक्त किन बातों का रखें ध्यान?
1. भाषण हमेशा संक्षिप्त और प्रभावी होना चाहिए.
2. भाषण लिखने के बाद उसे कई बाहर पढ़ें. बोलते वक्त आसानी होगी.
3. भाषण की भाषा सरल होनी चाहिए जिससे लोग आसानी से समझ सकें.
4. भाषण क्लिष्ट नहीं होना चाहिए.
5. भाषण का फैक्ट चेक ज़रूर करें. कोई भी तथ्य ऐसा न लिखें जो प्रमाणिक न हो.
6. भाषा जितनी सरल होगी लोग ज्यादा आपसे कनेक्ट फील करेंगे.
7. तथ्यात्मक भाषण में भावनात्मकता का पुट जरूर होना चाहिए.
Independence Day 2022: इन रेसिपीज के साथ यादगार बनेगा आजादी का जश्न, ये हैं खास पकवान
इन तथ्यों का जरूर भाषण में करें जिक्र
1. देश को आज़ादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी.
2. साल 1857 में पहली बार क्रांति की चिंगारी भड़की थी. मंगल पांडेय इस विद्रोह के हीरो थे.
3. देश की आज़ादी दिलाने में मंगल पांडेय, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल और भगत सिंह जैसे क्रांतिकारियों की अहम भूमिका रही.
4. 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड ने देश में क्रांति की ज्वाला को और भड़का दिया.
5. सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन, डांडी मार्च, काकोरी कांड और दूसरी कई घटनाओं ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी.
PM मोदी की तिरंगा DP अपील पर कांग्रेस का जवाब, प्रोफाइल पिक में लगाई खास फोटो, ये बताया कारण
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्वतंत्रता दिवस पर बेहतरीन भाषण कैसे लिखें? जानिए