डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर 1, 800 लोगों को न्योता भेजा गया है. इसमें शिक्षक, नर्स और डॉक्टर जैसे आम लोगों शामिल हैं. पीएम ने देहरादून की महिला को भी विशेष अतिथि के तौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया है. महिला ने कुछ समय पहले पीएम को चटनी भेजी थी. उत्तरकाशी के दूर-दराज इलाके में रहने वाली सुनीता सेब और दूसरे फलों से अचार, चटनी बनाने का काम करती हैं. पीएम ने ऐसे ही अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय से न्योता मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए सुनीता ने कहा कि यह दूर-दराज के इलाके में काम करने वालों के लिए प्रोत्साहन है.
सुनीता रौतेला को मिला पीएम से आमंत्रण
उत्तराखंड की महिला सुनीता रौतेला को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आमंत्रण पत्र मिला है. चार महीने पहले सुनीता ने पीएम नरेंद्र मोदी को चटनी का एक जार भेजा था. सुनीता उत्तरकाशी के दूर-दराज इलाके में स्थित एक गांव की सीमांत सेब उत्पादक हैं. वे ग्रामीणों के साथ मिलकर सेब की चटनी और जैम बनाने का काम करती हैं. सुनीता पीएम दफ्तर से आमंत्रण मिलने से बहुत उत्साहित हैं और उनका कहना है कि यह हमारे मेहनत का नतीजा है कि पीएम से सराहना मिली है.
77th Independence Day celebrations: Around 1,800 people from different walks of life from all over the country invited to be a part of the celebrations at Red Fort as Special Guests. The initiative has been taken in line with the Government’s vision of ‘Jan Bhagidari’. These…
— ANI (@ANI) August 13, 2023
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अस्पतालों में फ्री में होगा इलाज, सरकार ने तय कर दी तारीख
अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले 1,800 लोग आमंत्रित
इस बार देश के दूर-दराज के हिस्सों में काम करने वाले 1,800 ऐसे लोगों को न्योता भेजा गया है. ये सभी लोग शिक्षा से लेकर स्वरोजगार जैसे क्षेत्रों में अपने स्तर पर बेहतरीन काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय से भेजे गए निमंत्रण में शिक्षक, कुटीर उद्योग करने वालों से लेकर डॉक्टर, नर्स और खेती-किसानी करने वाले लोग भी हैं. ये सभी 1,800 लोग लाल किला में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में देश-विदेश की नामी हस्तियों के साथ शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें: जेनेरिक दवाएं लिखने के लिए NMC ने जारी किया निर्देश, आसान भाषा में समझें पूरा मामला
बता दें कि लाल किले पर आयोजित होने वाला स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बेहद खास होता है. इसमें केंद्र सरकार के मंत्रियों, सांसदों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और राजकीय अतिथियों को सम्मान भेजा जाता है. इसके अलावा हर साल कुछ आम लोग और स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट भी इसमें हिस्सा लेते हैं. इस बार जिन आम लोगों को न्योता भेजा गया है वो देश के दूर-दराज के हिस्सों में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं. भारत के स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की दुनिया भर में चर्चा होती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
पीएम को चटनी भेजने वाली महिला को मिला 15 अगस्त के कार्यक्रम में गेस्ट बनने का न्योता