डीएनए हिंदी: आज आजादी का दिन है. हर कोई आजादी के जश्न में सराबोर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. वह लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई मु्द्दों पर अपनी राय रखी. कई योजनाओं का उल्लेख किया.इसी दौरान वह एक बार भावुक भी हो गए. उन्होंने यहां तक कहा कि यह लाल किले का विषय नहीं है, पर मैं अपने मन की बात कहां कहूं इसलिए यहां कह रहा हूं. उन्होंने नारी शक्ति के सम्मान औऱ गौरव को लेकर जो बात कही उसे हर देशवासी को समझना और सीखना चाहिए.
नारी शक्ति के सम्मान में पीएम मोदी ने कही ये बात
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं एक पीड़ा जाहिर करना चाहता हूं. किसी न किसी कारण से हमारे अंदर एक ऐसी विकृति आ गई है कि हमारी बोल-चाल, हमारे शब्दों में... हम नारी का अपमान करते हैं. क्या हम रोजमर्रा की जिंदगी में नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति का संकल्प ले सकते हैं? उन्होंने कहा कि नारी का गौरव राष्ट्र के सपने पूरे करने में बहुत बड़ी पूंजी बनने वाला है.
ये भी पढ़ें- Independence Day 2022: साल दर साल यूं बदलता रहा PM Modi का लुक, इस बार पहना तिरंगे रंग का साफा
नारी शक्ति के महत्व पर पीएम मोदी ने कही ये बात
उन्होंने कहा, 'नारी शक्ति किस मिजाज से समर्पित भाव से अपने इर्द-गिर्द की समस्याओं को सुलझाने में लगी हुई है वह देखिए. ज्ञान का क्षेत्र देखें या विज्ञान का नारी शक्ति आगे है. पुलिस में नारी शक्ति लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही है. जीवन के हर क्षेत्र में...खेलकूद का मैदान हो या युद्ध का मैदान नारी शक्ति नए सामर्थ्य और विश्वास के साथ आगे आ रही है.
भविष्य के सपने भी नारी शक्ति के साथ ही पूरे होंगे
पीएम मोदी ने नारी शक्ति की अहमियत बताते हुए यहां तक कहा, ' मैं इस अमृत काल में देश की तरक्की में कई गुना योगदान नारी शक्ति का देख रहा हूं, माताओं, बहनों और बेटियों का देख रहा हूं. हम जितने ज्यादा अवसर हमारी बेटियों को देंगे, जितनी सुविधाएं बेटियों पर केंद्रित करेंगे वे हमें उससे कई गुना लौटा कर देंगी. वो देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगी..अमृत काल में सपने पूरे करने में जो मेहनत लगेगी वो अगर नारी शक्ति की मेहनत लग जाएगी तो सपनें औऱ तेजस्वी होंगे और हम तेजी से तरक्की करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
"नारी को अपमानित करने वाली हर बात से मुक्ति...", राष्ट्र के नाम संबोधन में PM Modi ने कही ये बड़ी बातें