डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भाषण हो और टेलीप्रॉम्प्टर (Teleprompter) न हो, ऐसा अक्सर होता नहीं है. विपक्ष अक्सर यही दावा करता है. 76वें गणतंत्र दिवस (Independence Day 2022) के अवसर पर उन्होंने टेलीप्रॉम्पटर को दरकिनार कर दिया और एक बार फिर कागज के पन्नों का इस्तेमाल किया.
यह लगातार नौंवी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देश के नागरिकों को संबोधित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी धारा प्रवाह भाषण शैली के लिए भी जाने जाते हैं. अपने 83 मिनट के लंबे भाषण में, पीएम मोदी ने देश के भूले हुए नायकों, पंचप्राण, नारी शक्ति, भ्रष्टाचार और वंशवाद का भी जिक्र किया.
Independence Day 2022: लालकिले से पीएम मोदी ने दिया 83 मिनट का भाषण, जानें किसके नाम दर्ज है सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड
क्या है टेलीप्रॉम्पटर न इस्तेमाल करने की वजह?
पीएम नरेंद्र मोदी के टेलीप्रॉम्पटर न इस्तेमाल करने की एक वजह भी है. जनवरी में हुए एक वैश्विक स्तर के कार्यक्रम में टेलीप्रॉम्पटर खराब हो गया था जिसके बाद वह कथित तौर पर आगे बोल नहीं सके थे. उनकी बात बीच में ही रुक गई थी. अधूरे स्पीच को लेकर कांग्रेस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.
PM मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बताया देश के लिए बड़ी समस्या, जानिए भाषण की बड़ी बातें
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, 'टेलीप्रॉम्पटर भी इतने झूठ नहीं ले सकता है.'
लाल किले पर पहली बार हुआ यह काम, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी जानकारी
टेलीप्रॉम्प्टर क्या है?
टेलीप्रॉम्प्टर को ऑटोक्यू के तौर भी जाना जाता है. यह एक डिस्प्ले डिवाइस है जिसका इस्तेमाल भाषण या किसी तरह की स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए होता है. आमतौर पर टेलीविजन न्यूज़रूम में इसका प्रयोग सबसे ज्यादा होता है. इसकी स्क्रीन वीडियो कैमरे से थोड़ी नीचे रहती है जिससे देखने वाले को लगता है कि पढ़ने वाला बना किसी स्क्रिप्ट के सीधे भाषण दे रहा है.
स्क्रिप्ट की स्पीड को एक ऑपरेटर से मैनेज किया जाता है. स्पीकर उसे देखता है और अपना स्पीच पूरा करता है. जब स्पीकर को चुप रहना होता है, ऑपरेटर टेक्स्ट रोक देता है. ये सारे इंस्ट्रूमेंट दर्शकों को बिलकुल भी नजर नहीं आता है. इसे सिर्फ ऑपरेटर और स्पीकर ही देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्रधानमंत्री मोदी ने छोड़ा टेलीप्रॉम्टर, भाषण में इस्तेमाल किए पेपर नोट्स