डीएनए हिंदी: भारत आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. स्वाधीनता दिवस पर दुनिया के कई दिग्गज नेताओं ने भारत को शुभकामनाएं भेजी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने सोमवार को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारतीयों को बधाई दी.
दोनों नेताओं ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया जिसने आश्चर्यजनक उपलब्धियां हासिल की हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के 75 साल पूरे होने पर महात्मा गांधी के 'सत्य और अहिंसा के स्थायी संदेश' को याद किया. इस साल, अमेरिका और भारत राजनयिक संबंधों की 75 वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं.
Independence day 2022: क्यों पाकिस्तान के एक दिन बाद भारत मनाता है स्वतंत्रता दिवस, जानें वजह
लोकतंत्र, सुरक्षा को लेकर क्या बोले जो बाइडेन?
जो बाइडन ने कहा कि दोनों लोकतंत्र नियम आधारित व्यवस्था की रक्षा के लिए एक साथ खड़े रहेंगे, एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत की अवधारणा को आगे बढ़ाएंगे तथा दुनिया के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करेंगे.
Congratulations to the people of India on 75 years of independence.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) August 15, 2022
During my recent visit to Gujarat and New Delhi I saw for myself the thriving Living Bridge between our countries. I look forward to seeing these bonds go from strength to strength in the next 75 years. pic.twitter.com/4G3RcUBUsS
उन्होंने एक बयान में कहा, 'लगभग 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों सहित पूरी दुनिया में लोग 15 अगस्त को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, ऐसे में अमेरिका महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के स्थाई संदेश से निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा का सम्मान करने के लिए भारतीय लोगों के साथ खड़ा है.'
Independence Day 2022: भारत का नाम कैसे हुआ India? कब मिली इसे मंजूरी और क्या है इसके पीछे की कहानी
जो बाइडन ने कहा, 'इस साल, हम अपने महान लोकतंत्रों के बीच राजनयिक संबंधों की 75 वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं. भारत और अमेरिका मजबूत भागीदार हैं और अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी व्यवस्था के शासन एवं मानव स्वतंत्रता और गरिमा के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता में अंतर्निहित है.'
क्या है व्लादिमीर पुतिन का भारत के लिए संदेश?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने बधाई संदेश में कहा कि स्वतंत्रता के बाद के दशकों में भारत ने आर्थिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और अन्य क्षेत्रों में सार्वभौमिक रूप से स्वीकार की जाने वाली सफलता हासिल की है.
Independence Day 2022: इस राज्य में नहीं मनाया जाता स्वतंत्रता दिवस, क्या आप जानते हैं वजह?
यूक्रेन पर अपने हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव का सामना कर रहे पुतिन ने कहा, 'भारत को विश्व मंच पर काफी प्रतिष्ठा प्राप्त है और वह महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को हल करने में अहम रचनात्मक भूमिका निभाता है.'
उन्होंने कहा, 'रूस-भारत के संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की भावना से विकसित हो रहे हैं. मॉस्को और नयी दिल्ली विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक सहयोग कर रहे हैं, संयुक्त राष्ट्र, ब्रिक्स, एससीओ और अन्य बहुपक्षीय संरचनाओं के ढांचे के भीतर प्रभावी ढंग से विमर्श कर रहे हैं.'
बोरिस जॉनसन ने भारत को क्या दिया संदेश?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस अवसर इस साल की शुरुआत में अपनी गुजरात यात्रा के दौरान साबरमती आश्रम की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा, 'भारत के लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने पर बधाई.'
बोरिस जॉनसन ने अहमदाबाद में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'मेरी हाल की गुजरात और नयी दिल्ली यात्रा के दौरान, मैंने हमारे देशों के बीच एक सहयोग सेतु देखा. मैं अगले 75 वर्षों में इस संबंध के और मजबूत होने की उम्मीद करता हूं.'
क्या इमैनुएल मैक्रों ने दिया भारत को संदेश?
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को ट्विटर पर बधाई दी. मैक्रों ने ट्वीट किया, 'प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के प्रिय लोगों, आपको स्वतंत्रता दिवस की बधाई! पिछले 75 वर्षों में भारत की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाते हुए आप फ्रांस पर भरोसा कर सकते हैं कि वह हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा.'
एंथनी अल्बनीज ने भारत के लिए क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने संदेश में कहा कि उनकी भारत यात्रा की बहुत अच्छी यादें हैं. अल्बनीज ने कहा कि वह 'सम्मान, दोस्ती और सहयोग की भावना से हमारी साझेदारी को गहरा करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं. 1947 में पहले स्वतंत्रता दिवस पर, जब प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अपने लोगों का अपनी नई स्वतंत्रता की साहसिक यात्रा में विश्वास के साथ शामिल होने का आह्वान किया था, तो दुनिया कल्पना नहीं कर सकती थी कि भारत उनके आह्वान पर कितनी गहराई से ध्यान देगा.'
मालदीव ने भारत को क्या दिया संदेश?
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने एक ट्वीट में कहा, " भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है..राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. मालदीव और भारत के बीच हमेशा गहरी दोस्ती रही है तथा यह हमारी इच्छा है कि भारत स्वतंत्रता, प्रगति और विविधता का प्रतीक बना रहे!'
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक अलग बयान में भारत के लोगों को बधाई दी. ब्लिंकन ने कहा, 'इस महत्वपूर्ण दिन पर, हम साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रदर्शित करते हैं, और हम भारत के लोगों का सम्मान करते हैं जो मिलकर एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं.'
इज़राइल ने क्या दिया भारत को संदेश?
इज़राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने भारत को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए 'उत्कृष्ट रक्षा संबंधों' को और गहरा करने का आह्वान किया जो वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान दे सकते हैं.
गैंट्ज ने ट्वीट किया, 'हमारे भारतीय मित्रों और भागीदारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री कार्यालय और मेरे समकक्ष राजनाथ सिंह- आपका देश समृद्ध हो तथा हमारे देशों के बीच उत्कृष्ट रक्षा संबंध और भी गहरे हों जो वैश्विक शांति और स्थिरता में योगदान दें.'
क्या बोले रिचर्ड मार्लेस?
ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने भी भारत के स्वतंत्रता दिवस पर एक बधाई संदेश ट्वीट किया और आईएनएस सुमेधा की तस्वीरें साझा कीं, जो भारतीय नौसेना का पोत है जिसने पर्थ के फ्रेमेंटल बंदरगाह पर लंगर डाल रखा है.
मार्लेस ने कहा, 'आज भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई और इस आयोजन के लिए पर्थ में आईएनएस सुमेधा का स्वागत है. लोगों से लोगों का जुड़ाव हमारी साझेदारी को मजबूत करता है और मैं अपने विशाल और जीवंत भारतीय प्रवासी समुदाय को शुभकामनाएं देता हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर रूस और अमेरिका समेत दिग्गज नेताओं ने क्या कुछ कहा?