डीएनए हिंदी: देश में आज़ादी (Independence Day 2022) का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) धूम-धाम से मनाया गया. महानगरों से लेकर छोटे गांवों तक, हर घर तिरंगा अभियान की धूम नजर आई. एक तरफ जहां छोटे-छोटे स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा थामे नजर आए, वहीं कॉलेज और दूसरे शैक्षणिक संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस अलग-अलग तरीके से मनाया गया.
दिल्ली स्थित राजधानी कॉलेज में भी ऐसा ही कुछ नजारा नजर आया. यहां भी आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश के साथ मनाया गया. आज़ाद हिंद फौज के सिपाही जीबीएन पांडे भी कॉलेज में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. 98 साल की उम्र में उन्होंने आजादी के सफर को याद किया.
Mukesh Ambani Threat: सुबह मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला शाम को गिरफ्तार, विष्णु ने अफजल बनकर किया फोन
जब कार्यक्रम में शामिल हुए आजाद हिंद फौज के सिपाही
जीबीएन पांडेय ने महात्मा गांधी के साथ बिताए कुछ पलों का जिक्र किया. जीबीएन पांडे आजाद हिंद फौज का हिस्सा तब बने जब अंग्रेजों के खिलाफ लड़ते हुए उनके पिताजी की हत्या कर दी गई थी. बहुत छोटी आयु में फौज का हिस्सा बनने से व्यस्क होने पर वह एक अनुभवी फौजी बने जिन्होंने भारत देश को आजाद करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि आज भी आजाद हिंद फौज जिंदादिल है.
मुकेश अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी, 8 बार किया गया कॉल
13 अगस्त को कॉलेज में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें 300 से ज्यादा शिक्षक और स्टाफ भी शामिल हुए. यह तिरंगा यात्रा राजधानी कॉलेज से शुरू होकर राजा गार्डन, बाली नगर और रमेश नगर से होती हुई वापस कॉलेज पर आकर खत्म हुई.
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भी नेताजी क्यों हैं विदेश में? सुभाषचंद्र बोस की बेटी ने उठाया ये सवाल
देशभर में दिखी आजादी की धूम
आजादी का पवित्र त्योहार पूरे देश में जोर-शोर से मनाया गया. लोगों ने अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया तो सरकारी भवनों, स्कूलों और उद्योगों में भी तिरंगा शान से लहराता नजर आया. छोटे शहरों से लेकर कस्बों तक में लोग देश प्रेम में रंग में सराबोर नजर आए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज भी ज़िन्दादिल है आज़ाद हिंद फौज!