Bihar Income Tax Raid: बिहार के मोतिहारी जिले में शुक्रवार को एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी को चौंका दिया. रामगढ़वा इलाके में एक बड़े चावल मिल पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. लेकिन इस ऑपरेशन का अंदाज बिल्कुल अनोखा था. आयकर अधिकारियों शादी के बाराती बनकर पहुंचे. गाड़ियों पर शादी का पोस्टर और सजावट देखकर लोगों को लगा कि कोई भव्य विवाह समारोह हो रहा है, लेकिन जैसे ही गाड़ियों से 'बाराती' उतरे तो हर कोई हैरान रह गया. गाड़ियों के अंदर से आयकर अधिकारी निकले, जिन्होंने सीधे मिल परिसर पर छापा मारा.
1100 करोड़ का कारोबार राडार पर
यह छापेमारी मोतिहारी के मशहूर रिपुराज समूह के खिलाफ की गई, जो चावल के निर्यात के क्षेत्र में बड़ा नाम है. आयकर विभाग ने समूह के पटना, रक्सौल, दिल्ली और मोतिहारी समेत 15 परिसरों पर छापेमारी की. रिपुराज समूह का सलाना कारोबार करीब 1100 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है. विभाग को शक था कि कंपनी की घोषित आय और संपत्तियों में बड़ा अंतर है.
कैश, कीमती सामान और दस्तावेज बरामद
जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए. आयकर विभाग की टीम ने समूह के ऑफिस, फैक्ट्री और मालिकों के आवास पर जांच की. यहां तक कि उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के दफ्तर पर भी रैड मारी गई. अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में कंपनी के भूमि और संपत्तियों में बड़े निवेश का पता चला है, जो उनके आयकर रिटर्न से मेल नहीं खाता.
गुप्त योजना और साइबर विशेषज्ञों का सहारा
150 से अधिक अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम में साइबर फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी शामिल थे, जिन्होंने समूह के कंप्यूटर, मोबाइल और ईमेल की गहन जांच की. आयकर विभाग ने छापेमारी को गुप्त रखने के लिए बारात का सहारा लिया. इस अनोखी रणनीति ने न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि आस- पास में रहने वाले लोगों को भी चौंका दिया.
CA ने दी सफाई
रिपुराज समूह के चार्टर्ड अकाउंटेंट आनंद कुमार ने इस कार्रवाई को विभाग द्वारा रेगुलर प्रक्रिया बताते हुए कहा कि कंपनी सभी नियमों का पालन करती है. हालांकि, आयकर अधिकारियों का दावा है कि समूह की गतिविधियां लंबे समय से उनके रडार पर थीं. सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी से बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हो सकता है. बहरहाल, बारात के बहाने की गई यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है. विभाग का कहना है कि उनकी जांच जारी रहेगी और आने वाले दिनों में इससे जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादी की बारात ने की अचानक 'सर्जिकल स्ट्राइक', जानें कहां हुई ये अनूठी IT Raid