प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि जब हिंसा फैलाने और समाज में व्यवधान पैदा करने के प्रयास होते हैं तो उन्हें दुख होता है. दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की ओर से आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लेने के दौरान पीएम ने यह बात कही. क्रिसमस के त्योहार से पहले ईसा मसीह की शिक्षाओं को रेखांकित करते हुए उन्होंने देशवासियों से भाईचारे की भावना को मजबूत करने पर जोर दिया.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश के भविष्य के लिए हर किसी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. उन्होंने कहा कि प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस भावना को मजबूत बनाने के लिए काम करें. जर्मनी के क्रिसमस बाजार की एक हालिया घटना का और श्रीलंका में 2019 में ईस्टर बम विस्फोटों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'यह मेरे दिल को पीड़ा देता है जब हिंसा फैलाने और समाज में व्यवधान पैदा करने के प्रयास होते हैं.'
जर्मनी में 11 लोगों की हो गई थी मौत
जर्मनी में शनिवार को बड़ा हादसा देखने को मिला था जब वहां के मैगडेबर्ग में एक कार क्रिसमस मार्केट में घुस गई और लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत द्वारा अपनाया गया मानव केंद्रित दृष्टिकोण ही 21वीं सदी की दुनिया को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है.
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई कहां हैं या किस प्रकार के संकट का सामना कर रहे हैं, आज का भारत अपने नागरिकों को सुरक्षित लाने को अपना कर्तव्य मानता है. उन्होंने कई घटनाएं, विशेष रूप से उन क्षणों को याद किया जब फादर एलेक्सिस प्रेम कुमार को एक दशक पहले युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से बचाया गया था. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

PM Modi
'समाज में हिंसा की घटनाओं से होती है पीड़ा', CBCI सेंटर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी