पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की और इसके तहत पड़ोसी देश के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस हमले में कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. भारत के इस ऑपरेशन के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ सकती है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास होने की वजह से राजस्थान के कई जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया.
जोधपुर में बंद रहेंगे स्कूल
जोधपुर में कई उड़ानें रद्द होने के साथ स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिये गए हैं. वहीं, 8 मई को अगले आदेश तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 'वर्तमान में उत्पन्न हालात को देखते हुए 08.05.2025 से आगामी आदेशों तक जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाडी पाठशाला/प्ले स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है. समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे. इस दौरान आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाएं भी आगामी ओदशों तक स्थगित की जाती हैं. इस संबंध में समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि आदेश की पालना करना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी.
यह भी पढ़ें - India Pak War: ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सीमा पार से फिर की फायरिंग
Rajasthan | In view of the current situation, Jodhpur administration announces a holiday in all private and government schools and Anganwadis from today till further orders: District Collector Gaurav Agarwal pic.twitter.com/7gVLfVhA7c
— ANI (@ANI) May 8, 2025
इन जगहों पर भी आदेश लागू
बाड़मेर में भी जिलाधिकारी टीना डाबी ने आदेश जारी कर सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल को आगामी आदेशों तक के लिए बंद करने का निर्देश दिया है. वहीं, श्रीगंगानगर में सभी विभागों में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी लोगों को हेडक्वार्टर नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर.
भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, DM ने जारी किए आदेश