डीएनए हिंदी: दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की दस्तक शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होगी. इस दौरान बिजली भी गिर सकती है और इसके अलावा कई जगहों पर आंधी चलने की भी संभावना है. जबकि महाराष्ट्र मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्र सहित गोवा में भी मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मानें तो आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय और सिक्किम में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि, इसके बाद इसमें धीरे-धीरे कमी आएगी. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी उड़ीसा सहित पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का ऑरेंज रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा तेलंगाना, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें- 'UNSC में भारत स्थायी सदस्यता का हकदार' रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने खुलकर किया समर्थन
जल्द दिल्ली में दस्तक दे सकती है ठंड
दिल्ली में मानसून की विदाई के साथ ही ठंड में इजाफा होना शुरू हो गया है. वर्तमान में सुबह और शाम को ही ठंड हो रही है लेकिन आने वाले समय में दोपहर में भी ठंड का एहसास शुरू हो सकता है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी गिरने से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल सकता है. IMD का कहना है कि फिलहाल आगामी सप्ताह तक दिल्ली-NCR के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. सुबह और शाम को ठंड होती रहेगी. इस दौरान न्यूनतम के साथ ही अधिकतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें- World Cup 2023: शुभमन गिल को हुआ डेंगू, टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलना मुश्किल
जानिए लखनऊ का हाल
उत्तर प्रदेश में आज यानी शुक्रवार से रात को सर्दी का एहसास होने लग जाएगा. इसके अलावा रात में कोहरा भी दस्तक दे सकता है. मौसम के अनुसार, अगले तीन दिनों तक रुक रुक कर हल्की बारिश के होने का भी पूर्वानुमान है. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
कब तक भारत में दस्तक देगी ठंड, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का हाल