Weather report: इन दिनों देश के अलग-अलग इलाकों में मौसम के मिजाज कुछ उखड़े हुए नजर आ रहे है. कहीं पर तेज बारिश तो कहीं तेज हवाएं, कहीं पर हीटवेव का सिलसिला जारी है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में सुबह नहीं तो शाम को बारिश के फुहार पड़ ही जाती है. लेकिन अब दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. दिल्ली में बारिश के बाद अब तेज उमस पड़ने वाली है.
मौसम ने बदली करवट
कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली है. भारतीय मौसम विभाग ने आज यानी 19 मई क लिए ताजा अपडेट जारी कर दी है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज का दिन आंधी, तूफान और बारिश से भरा रहेगा. दिल्ली एनसीआर के आस-पास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है. लेकिन गर्मी का असर कम नहीं होगा, हा तोड़ा नरमी जरूर रह सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि बारिश जब बंद हो जाएंगी तब दिल्लीवालों को बेहद उमस का सामना करना पड़ सकता है.
पहाड़ी इलाकों का हाल
पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में आज तापमान 41-43 डिग्री रहने वाला है. मध्य प्रदेश का मौसम भी दोराहे पर है. एमपी के पश्चिमी जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है, जबकि पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश संभव है. बिहार में भारी बारिश के आसार भी नजर आ रहे है. इस दौरान हवाएं भी काफी तेज चल सकती है. वहीं कोलकाता में उमस और गर्मी बनी रहेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में आज गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Weather report
Weather report: दिल्ली वालों अब हो जाओ तैयार, बारिश की फुहार के बाद सितम ढाएगी उमस, जानें आपके शहर का क्या है हाल