डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है. कश्मीर-लद्दाख से लेकर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान गिरता ही जा रहा है. दूसरी तरफ दक्षिण भारत के कई राज्यों में आज भी बारिश का कहर जारी रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात मांडू की वजह से अगले दो दिनों तक दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवात मांडू को देखते हुए मच्छुआरों से अगले दो दिनों तक समुद्र में न जाने के लिए कहा है. लोगों से यह भी कहा गया है कि वो तटीय इलाकों से दूर रहें ताकि जानमाल का नुकसान न हो.
पढ़ें- दिवाली के दिन सितरंग साइक्लोन ने दी टेंशन, बंगाल समेत कई राज्यों को सकता है नुकसान
बात अगर उत्तर भारत की करें तो यहां लगातार पारा गिरता जा रहा है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा बह रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में तापमान तेजी से गिर रहा है.
पढ़ें- बेंगलुरु में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से हो बर्फबारी और बारिश हो रही है. IMD के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार हैं.
पढ़ें- Kerala: उफान पर नदियां, जलमग्न शहर... मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
IMD के अनुसार, बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलती रहेगी, जिस वजह से दिन और रात दोनों का तापमान तेजी से गिरेगा. दिल्ली एनसीआर में भी तापमान तेजी से गिर रहा है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली वालों को अभी दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का इंतजार करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, दक्षिण में बारिश करेगी परेशान