डीएनए हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली के कई हिस्सों में गुरुवार को लगातार सातवें दिन लू जारी रही और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि यहां 16 जून तक भीषण गर्मी से बड़ी राहत की कोई संभावना नहीं है. दिल्ली के आधार मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.

राजधानी नई दिल्ली के 11 मौसम केंद्रों में से तीन ने गुरुवार को लू की स्थिति दर्ज की. मुंगेशपुर में पारा 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही यह शहर का सबसे गर्म स्थल रहा. पीतमपुरा, नजफगढ़ और रिज मौसम केद्रों ने अधिकतम तापमान क्रमश: 45.3 डिग्री, 45.4 डिग्री एवं 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

पढ़ें- क्या भाजपा में शामिल होंगे OP Rajbhar? योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

मौसम विज्ञानियों ने कहा कि दिल्ली-NCR में सप्ताहांत तक अधिकतम तामपान थोड़ा कम होगा लेकिन 15 जून तक किसी बड़ी राहत की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि नम पूर्वी हवाओं से 16 जून से इस में बड़ी राहत आएगी.

पढ़ें- बॉर्डर के करीब चीन फिर कर रहा 'गंदा काम', भारत है सतर्क

वरिष्ठ IMD वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने कहा कि सप्ताहांत दिल्ली में बादल छाएंगे लेकिन वर्षा की संभावना कम ही है. यहां तामपान 40 और 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विशेषज्ञों ने लू की वजह मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी तथा लगातार गर्म एवं शुष्क पछुआ हवा को बताया है.

पढ़ें- President of India: जानें, कौन, कब और कितने दिन रहा राष्ट्रपति, इनका था सबसे छोटा कार्यकाल

स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन एवं मौसम विज्ञान) महेश पालावत ने कहा कि मानसून के सामान्य तारीख 27 जून के आसपास ही दिल्ली पहुंचने की संभावना है और उन्हें कोई ऐसी समस्या नजर नहीं आ रही है जिससे मानसून के आगे बढ़ने में दिक्कत हो. उन्होंने कहा कि स्पष्ट तस्वीर एक या दो हफ्ते में सामने आ जाएगी.

पढ़ें- Amarnath जा रहे श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज! इस बार मिलेगी यह खास सुविधा

पिछले साल IMD ने अनुमान व्यक्त किया था कि मानसून सामान्य तिथि से करीब दो हफ्ते पहले ही दिल्ली पहुंच जाएगा लेकिन यह 13 जुलाई को पहुंचा और इस तरह 19 साल में पहली बार इसके राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने में इतनी देरी हुई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IMD Weather Forecast Heatwave predicted in new delhi ghaziabad faridabad gurugram noida
Short Title
IMD Weather Forecast: भीषण गर्मी अभी रुलाएगी! मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IMD Weather Forecast
Caption

IMD Weather Forecast

Date updated
Date published
Home Title

IMD Weather Forecast: भीषण गर्मी अभी रुलाएगी! मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान