डीएनए हिंदी: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दो घंटों में राजधानी नई दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, अगले दो घंटो में वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और साउथ वेस्ट दिल्ली व आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की गति के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं.
IMD ने राजधानी नई दिल्ली के आसपास के जिन इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है उनमें रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मातनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी, पलवल, बवाल, नूह, औरंगाबाद, होडल (हरयाणा) सिकंदरा राउ, हाथरस (उप), भिवाड़ी (राजस्थान) शामिल हैं.
Thunderstorm with light to moderate intensity rain & gusty winds to also occur at Rohtak, Bhiwani, Charkhi, Dadri, Matanhail, Jhajjar, Farukhnagar, Kosli, Sohana, Rewari, Palwal, Bawal, Nuh, Aurangabad, Hodal (Haryana) Sikandra Rao, Hathras (UP), Bhiwari (Rajasthan): RWFC, Delhi
— ANI (@ANI) May 30, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IMD Rain Forecast: अगले दो घंटों में इन इलाकों में हो सकती है बारिश!