डीएनए हिंदी: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. इन राज्यों में उत्तरखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई जिले शामिल हैं. IMD के अनुसार, आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी के अलावा आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भी भारती बारिश का अलर्ट जारी किया है.

देहरादून मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक,  अगले 4 से 5 दिन अच्छी बारिश होने की संभावना है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें देहरादून , टिहरी , पौड़ी , चंपावत व नैनीताल शामिल हैं. इसके अलावा बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. IMD ने 7, 8 और 9 जुलाई को गढ़वाल क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है, हालांकि इसी दौरान कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

पढ़ें- Rain in Delhi NCR: दिल्ली में कल होगी बारिश? मौसम विभाग ने जताया यह अनुमान

MP के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश की 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी भोपाल में 4 इंच बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है. IMD ने दो यलो अलर्ट भी जारी किए हैं. इनमें से एक में खंडवा, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी गई है, जबकि दूसरे में इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर सहित 10 संभागों में अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

पढ़ें- Monsoon 2022: कैसे बनता है मानसून, क्या है मौसम बदलने की वजह?

IMD के एक अधिकारी ने बतया कि ऑरेंज अलर्ट जबलपुर, बालाघाट, मंडला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, दमोह और छतरपुर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी देता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. रायपुर में दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने की संभावना है. IMD के अनुसार, निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास स्थित है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
IMD Predicts Rain in Mumbai Thane Palghar Dehradun Nanital Bhopal Raipur
Short Title
Rain Forecast: इन जिलों में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
Caption

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट

Date updated
Date published
Home Title

Rain Forecast: इन जिलों में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट