डीएनए हिंदीः मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया है. कुछ दिनों की राहत के बाद पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) समेत उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 20 जनवरी तक लोगों को इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कहोरा छाया रहने की संभावना है.
फिर लौटी ठिठुरन भरी सर्दी
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से तापमान में कमी देखने को मिली थी. हालांकि इसके बाद पहाड़ों पर हुई बर्फाबरी का असर साफ देखने को मिल रहा है. IMD ने फिर ठिठुरन वाली ठंड लौटने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में स्नोफॉल (Snowfall) की वजह से बर्फीली हवाएं उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही हैं. 16 से 18 जनवरी के बीच और अधिक ठंड पड़ने का अनुमान है. आने वाले समय में दिल्ली में 2 से 3 डिग्री तामपान दर्ज किया जा सकता है.
यूपी के इन दिनों में अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी के 44 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे (Dense Fog) के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इनमें लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हरदोई, नोएडा, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, फतेहपुर, हापुड़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अमरोहा और ललीतपुर शामिल हैं. इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, प्रयागराज समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में फिर कंपाने वाली सर्दी, यूपी के इन 44 जिलों में येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल