IIT Baba real face of Canada: महाकुंभ से वायरल हुए आईआईटी वाले बाबा ने एक पॉडकास्ट में अपने जीवन के कई राज खोले. साथ ही इस बातचीत में एक वक्त ऐसा भी आया जब अभय सिंह फफक-फफक कर रो पड़े. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता में अक्सर लड़ाई होती रहती थी और एक बार ऐसा हुआ कि उनके पिता जी ही घर छोड़कर भाग गए थे.
जब कनाडा का किस्सा बताया
पॉडकास्ट 'टॉप एंगल विद सुशांत सिन्हा' में आईआटी वाले बाबा ने बताया कि जब उनकी बहन प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें कनाडा जाना पड़ा. वहां उन्होंने देखा कि इंसान को इंसान की तरह ट्रीट नहीं किया जाता. चाहें वो कोई प्रेग्नेंट महिला ही क्यों न हो. कनाडा को लगता है कि ये लोग वीजा पर आकर हमारी नौकरियां ले लेंगे. उसी वक्त में मेरे पास मेरी एक दोस्त का फोन आया. उसकी शादी टूट चुकी थी. नौकरी भी नहीं थी.
अपनी उस फीमेल दोस्त की बात पर आईआईटी वाले बाबा फूट-फूट कर रोने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि बस उसी दिन सोच लिया कि संसार में जितना परेशानियां हैं, उन्हें खत्म करके रहूंगा. इसके बाद उन्होंने बताया कि रेड लाइट एरिया में जो वैश्याएं बनाई जाती हैं क्या वे अपनी मर्जी से जाती हैं. लोग उन्हें जबरन घसीटकर ले जाते हैं. ऐसे में उनकी ऐसी स्थिति का जिम्मेदार कौन है? तब से मैंने सोचा कि आज से महादेव जो बोलेंगे मैं वही करूंगा. उसके बाद मैंने साधना की. उन्होंने कहा इस समाज को बदलने लिए किसी को तो उठना होगा. आगे आना होगा. अब मुझे क्लैरिटी है कि ये संसार कैसे चलता है और मुझे कैसे सभी की मदद करनी है.
यह भी पढ़ें - 'जो मैंने छोड़ा, उसी पर नामकरण कर दिया' IIT बाबा नहीं अभय सिंह ने बताया अपना पसंदीदा नाम, खोले जीवन के ये 5 बड़े राज
जब पिता घर छोड़कर भाग गए
अभय सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े चलते रहते थे. ऐसे ही जब अभय सद्गुरु के पास साधना और योग सीखने गए और वहां से वापस आए तो देखा कि पिता जी घर छोड़कर भाग गए हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ट्रॉमा ही सहा है. कभी गर्लफ्रेंड का तो कभी मां का. मेरे घर में कोई न कोई भागता ही रहता था. मैंने बड़ी अस्थिर जिंदगी बचपन से जी है. इसके अलावा इसी पॉडकास्ट में अभय सिंह ने बताया कि उन्होंने आईआईटी को छोड़ा और आज उसी के नाम से फेमस हो गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इस एक बात पर फूट-फूट कर रोए IIT वाले बाबा, कनाडा का असली चेहरा भी बताया, बताई पिता के घर से भागने की कहानी