महाकुंभ 2025 से कई चेहरे मशहूर हुए. ये चेहरे आजकल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन सब के बीच लाखों का पैकेज छोड़ संन्यास धारण करने वाले IIT बाबा भी सुर्खियों में बने हुए हैं. इंजीनियर से संन्यासी बनने की ये अनोखी स्टोरी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है. घर-परिवार और लाखों की नौकरी छोड़ अध्यात्म के रास्ते चल पड़े अभय सिंह ने क इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदी से लेकर कई बातें साझा की हैं.
IIT Bombay से इंजीनियरिंग
हरियाणा के झज्जर जिले में जन्मे अभय सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृह राज्य में पूरी की. बारहवीं के बाद, उन्होंने आईआईटी जेईई परीक्षा के बारे में सुना और दिल्ली में कोचिंग जॉइन की. पढ़ने में होशियार अभय सिंह ने 2008 में जेईई परीक्षा में 731वीं ऑल इंडिया रैंक (AIR) हासिल की. इसके बाद, उन्हें प्रतिष्ठित आईआईटी बॉम्बे में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (2008-2012) कोर्स में एडमिशन मिल गया.
ये भी पढ़ें-कपड़ों के साथ बदल जाता है इस बच्चे की आंखों का कलर, Viral Video देख आपको नहीं होगा यकीन
कितनी थी सौलरी
आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएशन करने के बाद, अभय सिंह ने डिजाइन में मास्टर्स (एम.डेस) की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी में भी रुचि दिखाई और थोड़े समय के लिए इस क्षेत्र में भी काम किया. इसके बाद अभय सिंह को कनाडा में नौकरी मिली. आपोक बता दें कि उन्हें 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी मिली थी.
क्यों हुआ ब्रेकअप
अभय सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड थी और दोनों 4 साल तक साथ रहे, लेकिन बात कभी शादी तक नहीं पहुंची. अभय सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता के झगड़ों के चलते शादी न करने का फैसला लिया था. उन्होंने कहा कि जिंदगी में यही सब झगड़े होते, इससे अच्छा है कि अकेले रहो और खुश रहो.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IIT Baba
लाखों का पैकेज छोड़ बने संन्यासी, जानें कितनी थी IIT बाबा की सैलरी