महाकुंभ में IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह (IIT Baba Abhay Singh) को सोमवार को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभय सिंह ने जयपुर के रिद्धि सिद्धि पार्क क्लासिक होटल से पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर सुसाइड करने की धमकी दी थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में पाया. पुलिस ने जब IITian बाबा से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह गांजे के नशे में था.
पुलिस को बाबा अभय सिंह के पास गांजा बरामद हुआ है. उनके पास से गांजे की कई पुड़िया मिली हैं. इस गांजे की मात्रा करीब 150 ग्राम थी. इसके बाद पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत IITian बाबा को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, थोड़ी देर बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
गांजे के नशे में दी सूचना
पुलिस ने जब सुसाइड की धमकी के बारे में IITian बाबा से पूछा तो उन्होंने गांजे की पुड़िया निकालकर दिखाते हुए कहा, 'मैं गांजे के नशे में था. मैंने क्या कहा, मुझे इसकी जानकारी नहीं है.'
यह भी पढ़ें- औरंगजेब को Akhilesh Yadav के नेता ने बताया महान, 'ग्रेट राजा थे, सोने की चिड़िया...'
पुलिस ने बताया कि गांजे का वजन 1.50 ग्राम था, जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है. चूंकि गांजे की मात्रा कम थी इसलिए चेतावनी देकर बाबा को छोड़ दिया गया है. IIT बाबा अभय सिंह के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IIT Baba Abhay Singh
कॉल कर IIT बाबा ने दी सुसाइड करने की धमकी, पुलिस ने पूछताछ की तो बोले- गांजे के नशे में था