डीएनए हिंदी: IIM Ranchi student found dead- रांची के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Ranchi) के एक छात्र की रहस्यमय मौत हो गई है. छात्र का शव मंगलवार को पंखे पर लटका मिला, लेकिन उसके दोनों हाथ रस्सी बंधे हुए थे और कमरा अंदर से लॉक किया हुआ था. इसके चलते पुलिस भी चक्कर में पड़ गई है. फिलहाल छात्र की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह मामला आत्महत्या से ज्यादा हत्या का लग रहा है. फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए छात्र के शव को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है.
यूपी के वाराणसी का रहने वाला था स्टूडेंट
पुलिस के मुताबिक, मृत छात्र का नाम शिवम पांडे था और वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का सही कारण ऑटोप्सी के बाद फुल मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा. उसके शव के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. इसके चलते भी यह मामला आत्महत्या का नहीं लग रहा है. एसपी रांची ने इस मामले कीजांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित कर दी गई है.
मोबाइल और नोटबुक फोरेंसिक जांच को भेजे
एसपी देहात रांची कौशल किशोर ने बताया कि पुलिस ने मृत स्टूडेंट के कमरे से उसका मोबाइल फोन और नोटबुक्स सीज कर दिए हैं. फोन और नोटबुक्स को फोरेंसिक टीम के हवाले किया गया है. उम्मीद है कि फोरेंसिक जांच के बाद कुछ मिल पाएगा.
साथी छात्रों ने कहा, डिप्रेशन में था शिवम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ छात्रों ने मृत छात्र शिवम पांडे के पिछले दो दिन से किसी बात पर परेशान और डिप्रेशन में होने की बात कही है. DSP प्रवीण सिंह के मुताबिक, शिवम के साथी छात्रों ने 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक उसके दिखाई नहीं देने पर हॉस्टल के सिक्योरिटी गार्ड को यह जानकारी दी. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने कमरे का दरवाजा तोड़ा कतो शिवम छत के साथ फंदे से लटक रहा था और उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पंखे से लटकी मिली लाश, रस्सी से बंधे थे हाथ, छात्र की मौत से हिला रांची आईएमएम