Instagram new feature 2025: इंस्टाग्राम पर खराब कमेंट करने वालों के लिए अब कंपनी ने कमर कस ली है. इंस्टाग्राम के इस नए फीचर में यूजर्स को उन कमेंट को फ्लैग करने की सुविधा मिलेगी, जिन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं. यानी एक डिसलाइक का बटन मिलेगी. इस तरह यूजर्स किसी कमेंट के प्रति अपनी नापसंद को जाहिर कर सकेंगे और इसका पता कमेंट करने वाले यूजर को भी नहीं चलेगा. खुद कमेंट करने वाले यूजर को भी इसका पता नहीं चलेगा. यह फीचर यूजर्स के लिए काफी काम का साबित हो सकता है. आइए जानें इस फीचर के बारे में विस्तार से.
क्या है इस फीचर में?
अभी इंस्टाग्राम पर, पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को पोस्ट के नीचे कमेंट सेक्शन में दिखाया जाता है. इस फीचर की मदद से कमेंट पर मिले रिस्पॉन्स के आधार पर कंपनी यह डिसाइड करेगी कि किसी कमेंट को कि ऑर्डर में दिखाना है. यानी कि अगर किसी कमेंट को ज्यादा बार डिस्लाइक किया गया है तो वह कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे दिखाया जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी कमेंट पर अपना फीडबैक दे सकेंगे. इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने बताया कि इस फीचर को कमेंट एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए लाया जा रहा है. इस फीचर की मदद से अगर कोई व्यक्ति किसी यूजर की पोस्ट पर खराब या गंदा कमेंट करता है और उसके कमेंट को ज्यादा बार डिसलाइक किया जाता है तो उसका कमेंट सबसे नीचे दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें - मिलिए शुभमन गिल की इंस्टाग्राम स्टार बहन शहनील गिल से, देखें तस्वीरें
रोमांस स्कैम पर रोक! Meta ला रहा नया सेफ्टी फीचर
Meta जल्द ही एक नया सेफ्टी फीचर पेश करने जा रहा है, जो सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस फीचर के तहत, अगर कोई यूजर ऐसे अकाउंट से चैट करने वाला है, जो पहले संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा है, तो उसे पहले ही सेफ्टी नोटिस मिल जाएगा. यह नोटिस यूजर्स को अलर्ट करेगा कि जिस अकाउंट के साथ वे इंटरेक्ट करने जा रहे हैं, वह पहले गड़बड़ी कर चुका है. इंस्टाग्राम के बाद, Meta इस फीचर को Facebook और WhatsApp पर भी रोलआउट कर सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

खराब कमेंट किया तो खैर नहीं... Instagram लाया गजब का फीचर, ऐसे करेगा काम