महाराष्ट्र विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद प्रदेश में एक बार फिर महायुति की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी ने केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में भी शानदार प्रदर्शन किया है. यूपी की 9 सीटों में से भाजपा ने 7 पर बढ़त हासिल की है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
'एक हैं तो सेफ हैं, फिर दोहराया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर महाराष्ट्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि एक हैं तो सेफ हैं. उन्होंने कहा-हरियाणा के बाद जो बड़ा संदेश मिला वो है एकता. एक हैं तो सेफ हैं, अब देश के लिए महामंत्र बन चुका है. इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा.
'एक हैं तो सेफ हैं' ने सिखाया सबक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा- 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' की भावना ने जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के नाम पर लोगों को लड़ाने वालों को सबक सिखाया है. उन्हें सजा दी है. आदिवासी, ओबीसी, दलित, समाज के हर वर्ग ने भाजपा-एनडीए को वोट दिया. यह कांग्रेस और INDI गठबंधन के पूरे इको-सिस्टम की सोच पर करारा प्रहार है, जो समाज को बांटने का एजेंडा चला रहा था.'
यह भी पढ़ें - Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महायुति ने कर दिया कमाल, सीएम पद को लेकर इस नाम की चर्चा तेज
कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा-इस महाराष्ट्र चुनाव ने INDI-Aghadi का दोहरा चेहरा उजागर कर दिया है. कांग्रेस नेतृत्व ने लगातार देशभर में वीर सावरकर का अपमान किया है. उन्होंने उन्हें गाली भी दी है. महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने अस्थायी तौर पर उन्हें गाली देना बंद किया, लेकिन एक बार भी उन्होंने सावरकर के बलिदान के बारे में सच नहीं बोला और यह उनका दोहरा चेहरा दिखाता है. उनका एकमात्र मकसद वीर सावरकर को बदनाम करना है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM Modi: 'एक हैं तो सेफ हैं', देश के लिए बना महा-मंत्र', हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में प्रचंड जीत पर क्या बोले प्रधानमंत्री