Yamuna Cleaning Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. 27 सालों बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि वे दिल्ली में सरकार बनते ही यमुना की सफाई पहले करेंगे. इसी कड़ी में बीते रविवार उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जानकारी दी कि दिल्ली में यमुना की सफाई शुरू हो चुकी है. बड़ी-बड़ी मशीनें यमुना की सफाई कर रही हैं.
'राष्ट्रपति शासन लगा दें'
यमुना सफाई अभियान पर आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा, 'दिल्ली में इतना बड़ा चुनाव हुआ. अगर उपराज्यपाल को ही सब कुछ करना है तो उन्हें राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए था. लोगों ने सरकार चुनी है. सीएम और सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. उपराज्यपाल की इस मामले में अचानक सक्रियता के पीछे भाजपा का कौन सा शक्तिशाली समूह सक्रिय है, यह तो वही बता पाएंगे, लेकिन यह सरकार की जिम्मेदारी है, दिल्ली की जनता ने उन्हें चुना है. भाजपा ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.'
क्या था उपराज्यपाल का बयान
दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से बीते रविवार कहा गया था, 'यमुना नदी की सफाई पर काम पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें ट्रैश स्किमर, वीड हार्वेस्टर और एक ड्रेज यूटिलिटी क्राफ्ट के साथ आज से नदी में सफाई अभियान शुरू हो गया है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कल मुख्य सचिव और एसीएस (आई एंड एफसी) से मुलाकात की और उन्हें तुरंत काम शुरू करने के लिए कहा.' न्यूज एजेंसी ANI पर पर यमुना सफाई के वीडियोज शेयर किये गए हैं.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में मिशन मोड में शुरू यमुना की सफाई, LG बोले-जो वादा किया वो निभाया, 3 साल में नदी को साफ करने का प्लान
#WATCH | Delhi: On Yamuna cleaning process underway, AAP leader Gopal Rai says, "Such a large election was held in Delhi. If it is the Lt Governor who has to do everything, then they should have imposed President's Rule. People have elected a government. CM and government will… pic.twitter.com/dHML3BkLcM
— ANI (@ANI) February 17, 2025
चार चरणों में होगा यमुना सफाई का काम
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक कर तुरंत सफाई कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. इसके तहत चार स्तरीय रणनीति अपनाई गई है:
- सबसे पहले, यमुना नदी में जमा कचरा, गाद और अन्य गंदगी को हटाया जाएगा.
- इसके साथ-साथ नजफगढ़ ड्रेन, सप्लीमेंट्री ड्रेन और अन्य बड़े नालों की सफाई भी शुरू की जाएगी.
- मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) की क्षमता और कामकाज की रोज निगरानी होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे प्रभावी रूप से काम कर रहे हैं.
- करीब 400 MGD (मिलियन गैलन प्रतिदिन) सीवेज ट्रीटमेंट की कमी को पूरा करने के लिए नए STP/DSTP बनाने और चालू करने की समयबद्ध योजना लागू की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'सबकुछ LG को ही करना है तो दिल्ली में सरकार क्यों चुनी गई?', यमुना सफाई अभियान के बीच AAP नेता ने साधा BJP पर निशाना