Baloch woman flees to India: राजस्थान के गंगानगर जिले से लगी भारत-पाकिस्तना सीमा पर सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) ने सोमवार को बॉर्डर पर जबरन घुसपैठ कर रही एक पाकिस्तानी महिला को पकड़ा. यह घटना अनूपगढ़ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, महिला के पास एक मोबाइल और कुछ गहने भी मिले हैं. सेना के जवानों ने महिला को जब वापस जाने को कहा तो उसने वापस जाने से मना कर दिया और कहा कि वापस लौटी तो वे लोग मार देंगे मुझे. 

पुलिस के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी पार कर भारतीय इलाके में घुसी महिला को बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा. पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि पकड़ी गई 30 साल की महिला ने अपना नाम अमायरा बताया है और वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान की रहने वाली है.

साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी महिला हमायरा ने पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बताते हुए वापस लौटने से इनकार कर दिया है. हालांकि सीमा सुरक्षा बल सहित स्थानीय प्रशासन ने मामले में कोई अधिकृत जानकारी सांझा नहीं की गई है. 

पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कौशिक ने बताया कि बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां अमायरा से पूछताछ कर रही हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसका भारतीय सीमा में प्रवेश करने का असली उद्देश्य क्या था? कौशिक ने बताया कि पाकिस्तानी महिला को बीएसएफ ने फिलहाल पुलिस को नहीं सौंपा है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं.


यह भी पढ़ें - Seema Haider Pregnancy: मां बनने वाली हैं 'पाकिस्तानी भाभी' सीमा हैदर, उनका बच्चा किस देश का होगा नागरिक, जानें नियम


 

सीमा हैदर के बाद दूसरा केस
बता दें, दो साल पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर भी अवैध रूप से भारत आई थीं. उन्होंने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया था और अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही हैं. सीमा हैदर चार बच्चों की मां हैं और अब भारतीय नागरिक सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. हाल ही में उनकी गोद भराई रस्म पूरी हुई, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था.

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
If I return to Pakistan they will kill me the woman who fled from Balochistan to India was caught by the army at the border interrogation continues
Short Title
'पाकिस्तान लौटी तो मुझे मार देंगे'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीमा
Date updated
Date published
Home Title

'पाकिस्तान लौटी तो मुझे मार देंगे', बलूचिस्तान से भागकर भारत आई महिला को सेना ने बॉर्डर पर पकड़ा, पूछताछ जारी
 

Word Count
372
Author Type
Author