डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर महाराष्ट्र और मुंबई में सियासत छिड़ने के आसार हैं. भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर मुंबई से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दें तो यह आर्थिक राजधानी नहीं कहलाएगी. भगत सिंह कोश्यारी के इस बयान से संबंधित एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है. इस वीडियो में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मंच से यह कहते हैं, "कभी-कभी लोगों से कहता हूं कि भाई महाराष्ट्र से, विशेषकर के मुंबई-पुणे यहां से, गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहां कोई पैसे बचेंगे ही नहीं. यह जो कहलाती है आर्थिक राजधानी यह आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नहीं."
संजय राउत ने साधा निशाना
भगत सिंह कोश्यारी की यह टिप्पणी शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को पसंद नहीं आई है. उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम की निंदा की है. संजय राउत ने कहा कि राज्यपाल ने मराठी गौरव को आहत किया है. संजय राउत इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से राज्यपाल के बयान की निंदा करने की अपील की है.
पढ़ें- Top News Today: इन 5 बड़ी खबरों पर आज रहेगी पूरे देश की नजर
#WATCH | If Gujaratis and Rajasthanis are removed from Maharashtra, especially Mumbai and Thane, no money would be left here. Mumbai would not be able to remain the financial capital of the country: Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/l3SlOFMc0v
— ANI (@ANI) July 30, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भगत सिंह कोश्यारी ने गुजरातियों-राजस्थानियों की शान में पढ़े कसीदे! महाराष्ट्र को लेकर कही विवादित बात