डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह कभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होंगे बल्कि कुएं में कूदकर जान देना पसंद करेंगे. दरअसल नितिन गडकरी के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अपने अनुभव साझा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि छात्र जीवन में उनके एक मित्र ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इसे नकार दिया. नितिन गडकरी ने बताया कि उन्होंने अपने मित्र से कहा कि 'कुएं में जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस में नहीं जाऊंगा.'

इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि जब आपको सफलता मिलती है तो उसकी खुशी अगर आपको अकेले को होती है तो यह बेकार है लेकिन अगर इसकी खुशी आपके साथ के लोगों को भी होती है तो इसका सच्चा अर्थ यही है. Human Relationship किसी भी बिजनेस, सोशल वर्क और सियासत की सबसे बड़ी ताकत है. अच्छे दिन हों, बुरे दिन हों जिसका हाथ एकबार पकड़ा है, वह दोस्त है तो वह पकड़कर रखों. परिस्थितियों के अनुसार, ऐसा मत करो.

नितिन गडकरी ने रिचर्ड निक्सन के कथन का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि जब कोई व्यक्ति पराजित होता है तो खत्म नहीं होता लेकिन जब वह हार मान लेता है तो खत्म हो जाता है. गडकरी उन्होंने यह भी कहा कि जो कोई भी व्यवसाय, सामाजिक कार्य या राजनीति में है, उसके लिए मानवीय संबंध सबसे बड़ी ताकत है.

पढ़ें- 'एक कश्मीरी BJP में कैसे शामिल हो सकता है?' कांग्रेस नेताओं पर भड़के गुलाम नबी आजाद

हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड से हटाए जाने को लेकर चर्चा में रहे गडकरी ने कहा, "इसलिए, किसी को भी 'इस्तेमाल करो फेको' की दौर में नहीं शामिल होना चाहिए. अच्छे दिन हों या बुरे दिन, जब एक बार किसी का हाथ थाम लें, उसे थामें रहें. उगते सूरज की पूजा न करें." गडकरी ने कहा कि युवा उद्यमियों को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की आत्मकथा का वाक्य याद रखना चाहिए कि हारने पर आदमी का अंत नहीं होता है, लेकिन जब वह हार मान लेता है तो वह खत्म हो जाता है.

पढ़ें- भारतीय सेना का क्या है प्रोजेक्ट जोरावर? चीन के खिलाफ क्या बनाई रणनीति और क्यों है खास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
I will not join Congress whether love drwning in well says Nitin Gadkari
Short Title
'मैं कुएं में जान दे दूंगा लेकिन कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन नहीं करूंगा'- गडकरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Union Minister Nitin Gadkari. (Photo Credit- Facebook/nitingadkary)
Caption

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक/nitingadkary)

Date updated
Date published
Home Title

'मैं कुएं में जान दे दूंगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन नहीं करूंगा'- नितिन गडकरी