दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर उनके काम की सराहना की है. साथ ही अरविंद केजरीवाल द्वारा उनका, राष्ट्रपति का और आतिशी का अपमान करने के आरोप लगाए हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मैं आपको आस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आहत हूं. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्त महामाहिम राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान था.
एलजी ने पत्र में क्या लिखा?
दिल्ली के एलजी ने आतिशी को पत्र लिखा जिसमें लिखा, 'सर्वप्रथम मैं आपको आगामी नव वर्ष 2025 के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं. मेरी कामना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें और प्रगति के पथ पर अग्रसर हों. आपको मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के अवसर पर भी मैंने आपको हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दी थीं, और तब से अब तक की अवधि मैंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर आसीन व्यक्ति को मुख्यमंत्री का काम करते देखा. जहां आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री के पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और न ही वह फाइलों पर हस्ताक्षर किया करते थे, वहीं आपने अनेक विभागों का दायित्व लेते हुए प्रशासन के विभिन्न मुद्दों पर काम करने का प्रयास किया.'
वीके सक्सेना ने आगे लिखा,' परंतु कुछ दिन पूर्व, आपके पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा मीडिया में आपको सार्वजनिक रूप से एक अस्थायी-काम चलाऊ मुख्यमंत्री घोषित किया जाना मुझे बहुत आपत्तिजनक लगा और मैं इससे आहत हुआ. यह न केवल आपका अपमान था, बल्कि आपकी नियोक्ता महामहिम भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में, मेरा भी अपमान था. अस्थायी अथवा काम चलाऊ मुख्यमंत्री की जो सार्वजनिक व्याख्या केजरीवाल ने की, उसका कोई संवैधानिक प्रावधान नहीं है और यह बाबा साहब आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान में निहित लोकतांत्रिक भावना और मूल्यों की निंदनीय अवहेलना भी है.'
'असफलताओं की जिम्मेदारी भी आपकी होगी'
सक्सेना ने लिखा, 'यह सर्वविदित है कि आपको किन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री बनाया गया. पिछले 10 सालों में यमुना की बदतर हालत हो या पीने के पानी की भयंकर कमी, कचरे के पहाड़ों का मुद्दा या औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़कों और सीवर लाइन की दुर्दशा हो या स्वास्थ्य की चरमराती व्यवस्था, अनाधिकृत कॉलोनियों में सुविधाओं का घोर अभाव हो या झुग्गी बस्तियों में नारकीय जीवन, एक मुख्यमंत्री द्वारा, जिसको अस्थायी और काम चलाऊ घोषित किया जा चुका हो, तीन-चार महीने में कुछ भी कर पाना कितना संभव है, यह सभी जानते हैं. इन क्षेत्रों में अपनी विफलताओं को आपके नेता ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार भी किया है, परंतु मुख्यमंत्री के रूप में अब इन सभी क्षेत्रों में विफलताओं की जिम्मेदारी आपकी ही मानी जाएगी. जिस प्रकार से केजरीवाल द्वारा, आपकी उपस्थिति में, अनाधिकृत रूप से वरिष्ठ नागरिकों एवं मुख्यमंत्री के नाम पर ही महिलाओं सम्बंधित योजना की हवाई घोषणाएं की जा रही हैं, इससे मुख्यमंत्री के पद और मंत्री परिषद् की गरिमा भी धूमिल हुई है.'
'आपको जेल भेजने की बात कर रहे हैं'
हाल ही में, दिल्ली सरकार के दो विभागों द्वारा प्रेस में जारी सार्वजनिक नोटिस के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अस्तित्वहीन योजनाओं हेतु पंजीकरण कराए जाने के संबंध में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. यह घटना अभूतपूर्व है और आपके लिए निश्चय ही असहज करने वाला रहा होगा. हालांकि, मैं उन विभागीय अधिकारियों की सराहना भी करता हूं जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनहित में भ्रामक योजनाओं और उनके पंजीकरण के संबंध में सही तथ्यों को जनता के सामने पेश किया. इसी प्रकार केजरीवाल बिना किसी आधार या तथ्य के, आपके खिलाफ परिवहन विभाग और अन्य जांच एजेंसियों द्वारा जांच कर आपको जेल भेजने की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें - दिल्ली में लड़की के खौफनाक मर्डर पर भड़के सीएम केजरीवाल, बोले ‘LG साहब, कुछ कीजिए’
सफल और उज्जवल भविष्य की कामना
यह असत्य तो है ही, ऐसे बयानों से यह भी इंगित होता है कि आपको अपने ही अधीन काम करने वाले विभागों के क्रियाकलापों की कोई खबर नहीं है. बल्कि आज तो अखबार के माध्यम से यह भी ज्ञात हुआ कि परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वयं आपको लिखकर सूचित किया है कि न तो उनके अथवा सतर्कता विभाग की तरफ से ऐसी कोई कार्रवाई की जा रही है और न ही कभी ऐसा करने की बात हुई. उन्होंने, केजरीवाल के बयानों को पूरी तरह से नकारते हुए उन्हें तथ्यविहीन और भ्रामक बताया है. उपराज्यपाल होने के नाते मैं इस स्तर के पब्लिक डिस्कोर्स से चिंतित हूं और साथ ही, मेरी सरकार की पूर्णकालिक मुख्यमंत्री को, अस्थायी मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत करने के संभाषण से आहत हूं. मैं आपके सफल एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. मेरा यह पत्र आपको व्यक्तिगत तौर पर लिखा गया है, परंतु आने वाले समय में इसे वर्तमान के परिपेक्ष्य को रेखांकित और रिकॉर्ड करता हुआ दस्तावेज माना जाए.'
LG की चिट्ठी पर सीएम आतिशी का जवाब
एलजी सक्सेना की चिट्ठी पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'यह हमारे देश के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का प्रमाण है कि सरकार के सभी निर्वाचित सदस्य वास्तव में अस्थायी होते हैं और अपने कार्यकाल की अवधि तक ही पद पर बने रहते हैं. मैं इस बात से चकित हूं कि आप सक्रिय लोकतंत्र की इस वास्तविकता को उजागर करने वाले किसी भी बयान पर आपत्ति जताते हैं. यह देखकर निराशा होती है कि आपका पत्र रचनात्मक सहयोग के बजाय आलोचना पर केंद्रित है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि शासन को क्षुद्र राजनीति से ऊपर रहना चाहिए, और मैं आपसे इस भावना के साथ हमारे साथ काम करने का आग्रह करती हूं. दुर्भाग्य से, अनावश्यक हस्तक्षेपों द्वारा बार-बार उत्पन्न बाधाओं ने महत्वपूर्ण कार्य को धीमा कर दिया है.
Delhi CM Atishi responds to LG VK Saxena, " It is a testimony to the democratic principles of our country that all elected members of the government are in fact temporary and remain in office only till the duration of their term. I am amused by you taking offence at any statement… https://t.co/m0OlJryNPV pic.twitter.com/zHRW4xwiLH
— ANI (@ANI) December 30, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'मैंने ढाई साल में पहली बार CM को काम करते देखा', LG ने आतिशी को पत्र लिख किसके अपमान की ओर किया इशारा