डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने ऐलान किया है कि वह गरीबीं को जमीन दिलाएंगे. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में 21 हजार एकड़ जमीन को माफिया के चंगुल से मुक्त कराया है और अब वह यही जमीन गरीबों को बांट देंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा (Illegal Encroachment) करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनसे जमीनें वापस ले ली जाएंगी.
राजधानी भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा, 'कुछ प्रभावशाली लोग अपनी ताकत और गुंडई के दम पर कई एकड़ जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं. उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि शिवराज सिंह चौहान उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ने वाला है. हर गरीब को एक-एक प्लॉट दिया जाएगा.'
यह भी पढ़ें- कानून मंत्री को ही नहीं रास आई नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, कही ये बात
गरीबों में बांटूंगा 21,000 एकड़ जमीन
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'मैंने मध्य प्रदेश के माफियाओं के कब्जे से 21,000 एकड़ जमीन मुक्त कराई है. क्या जिन गुंडों और बदमाशों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है मुझे उनसे जमीनें वापस नहीं लेनी चाहिए? मैं यह 21,000 एकड़ जमीन अब गरीबों में बांटूंगा.'
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नकली बनाम असली शिवसेना की लड़ाई, विधानसभा में किसे मिलेगा अध्यक्ष पद?
उन्होंने आगे कहा, 'मैं मध्य प्रदेश के किसी भी गरीब को भूमिहीन नहीं रहने दूंगा. हर किसी को घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी. वे लोग 'मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना' के तहत अपने घर बना सकते हैं. इस योजना के तहत गरीब लोग भी अपनी खुद की जमीन पर रह सकेंगे.'
फ्री राशन के बहाने पर कांग्रेस पर बरसे शिवराज
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मेरी, दोनों जगह बीजेपी की सरकार होने की वजह से कई योजनाएं बनाई गईं. हमने फैसला लिया कि गरीबों को मुफ्त में राशनि दिया जाएगाय क्या कांग्रेस ने आपको कभी भी मुफ्त राशन दिया?'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shivraj Singh Chouhan बोले- गुंडों से खाली कराई है 21 हजार एकड़ जमीन, अब गरीबों में बांटूंगा