डीएनए हिंदी: इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के मार्केट में भारत तेजी से ग्रो हो रहा है. ऑटो एक्सपो 2023 इलेक्ट्रिक कारों के लिहाज से खास होने जा रहा है. कई बड़ी कंपनियों की करीब 30 नई इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर सकती है. इन सबके बीच ही ह्युंडई अपनी एक खास इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च करने जा रही है जिसका इंडियन मार्केट में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.
इस कार का नाम Hyundai IONIQ EV आयोनिक 5 को कंपनी पहली बार ऑटो एक्सपो में शोकेस और लॉन्च करेगी. बता दें कि इस बीच अब ह्युंडई ने आयोनिक 5 की बुकिंग हालांकि अपनी वेबसाइट https://ioniq5.hyundai.co.in/ पर शुरू कर दी थी और ये 21 दिसंबर तक चली है.
अब दो फोन में चलाएं एक ही नंबर का WhatsApp, जानिए कैसे काम करती है ये ट्रिक
जानकारी के मुताबिक 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट पर लोग इसे बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि कार की रेंज काफी बेहतरीन है जो कि लोगों के बीच इसे कहीं ज्यादा पॉपुलर बनाती है. आयोनिक 5 कंपनी की पहली बीईवी है. इसे कंपनी ने ई जीएम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. कार को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. जिसमें ग्रेविटी होल्ट मैट, ऑप्टिक वाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल होंगे.
बता दें कि इसके इंटीरियर को ग्रे और ब्लू लाइट के फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. कार में फ्रंट ट्रंक, सेंट्रल स्लाइडिंग कंसोल के साथ ही स्लाइडिंग ग्लव बॉक्स दिया गया है जो अब तक इंडियन व्हीकल्स में देखने को नहीं मिला था. वहीं कार की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 72.6 kWh का बैटरी पैक है.
Samsung के इस टीवी के साथ मुफ्त मिलेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, धमाकेदार ऑफर का उठाएं फायदा
कार की मोटर की बात करें मोटर 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. ये सिंगल चार्ज पर 631 किमी. का सफर तय कर सकती है. वहीं कार के साथ 350 किलोवॉट का अल्ट्रा फास्ट डीसी चार्जर आएगा जो इसे 18 मिनट में 10 से 80 परसेंट तक चार्ज कर सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
18 मिनट की चार्जिंग में 500 किलोमीटर की रेंज देगी ह्युंडई की ये इलेक्ट्रिक कार