हैदराबाद (Hyderabad) में एक शख्स ने अपने नाना को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के 86 साल के संस्थापक, वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव की हत्या उनके ही घर में कर दी गई है. इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी नाती को अरेस्ट कर लिया है. 29 साल के किलारू कीर्ति तेजा का अपने नाना से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले आरोपी और मृतक के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर जमकर बहस हुआ था.
संपत्ति के बंटवारे को लेकर था विवाद
हैदराबाद में हुए इस हत्याकांड ने पूरे शहर को हैरान कर दिया है. मामला शहर के रईस लोगों में शुमार परिवार का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजा ने अपने नाना पर परिवार की संपत्ति का सही तरीके से बंटवारा नहीं करने का आरोप लगाया था. इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्से में उसने मृतक पर चाकुओं से हमला कर दिया. झगड़ा बढ़ते देखकर तेजा की मां और राव की बेटी सरोजिनी देवी ने भी बीच-बचाव की कोशिश की थी. उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जब मृतक राव की बॉडी देखी, तो उस पर चाकुओं से 70 से ज्यादा वार थे.
यह भी पढे़ं: Shraddha Walkar Case: हार्ट अटैक से श्रद्धा वालकर के पिता का निधन, बेटी को न्याय दिलाए बिना ही मूंद ली आंखें
आरोपी अमेरिका से पढ़ाई कर लौटा था हैदराबाद
बता दें कि जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति थे.उनका शिप बिल्डिंग, एनर्जी और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन समेत कई और क्षेत्रों में बड़ा कारोबार है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ही नहीं कई दूसरे राज्यों में भी उनका बिजनेस है. आरोपी तेजा के बारे में पता चला है कि उसने हैदराबाद के एक इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की थी. हाल ही में अमेरिका से वह पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर लौटा था. आरोपी अपनी मां के साथ अलग घर में रहता था, लेकिन घटना के वक्त दोनों मृतक जनार्दन राव के घर में ही थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
संपत्ति के लिए नाती बना नाना के खून का दुश्मन, चाकुओं से 70 बार घोंपकर कर मौत के घाट उतारा