हैदराबाद से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को गोली मार दी. दरअसल, लड़की के पिता को दोनों के अफेयर के बारे में पता चल गया था. ऐसे में पिता ने दोनों का रिलेशनशिप तोड़ने के लिए बेटी को अमेरिका भेज दिया. गुस्साए युवक ने इस बात पर बेटी के पिता को गोली मार दी. इस घटना में पिता के आंख पर चोट लग गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने 25 साल के आरोपी बलविंदर को सिंह को गिरप्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की का सहपाठी था. उसने एयरगन से एक राउंड गोली चलाई, जिससे उसकी दाहिनी आंख में चोट लग गई. यह पूरा मामला सीसीटीवी पर कैद हो गया. फुटेज में बलविंदर सिंह हाथ मे एयर गन लिए बिल्डिंग में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-Delhi Crime News: कनाडा जाने से पहले मां कराना चाहती थी शादी, गुस्साए बेटे ने चाकू मारकर ली जान
बलविंदर सिंह ने लड़की के पिता पर गोली चलाई. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने सरूपनगर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 109 और शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लड़की के पिता का अस्पताल में इलाज जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Hyderabad News: बॉयफ्रेंड से दूर करने कि लिए पिता ने बेटी को भेजा US, प्रेमी ने पिता को मारी गोली