यूपी के बुलंदशहर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक महिला ने अपनी पति पर आरोप लगाया है कि उसका पति अपने दोस्तों से महिला का रेप करवाता था. महिला ने बताया कि कि उसका पति पिछले तीन सालों से अपने दोस्तों को पैसे के बदले उसका बलाकार करने की इजाजत दी और जब यह सब हो रहा था, तब वह सऊदी अरब में कामे करते हुए मोबाइल फोन पर बलात्कार की वीडियो रिकॉर्डिंग देख रहा था. महिला ने मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. 

शादी को हुए 14 साल
महिला ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं और उनकी शादी को 14 साल हो चुके हैं. पत्नी ने बताया कि पति साऊदी अरब से साल में एक या दो बार आता है. महिला ने ये भी बताया कि पति के सऊदी अरब में रहने के दौरान भी दोनों आरोपी बार-बार उसका रेप करते थे और इसके वीडियो को रिकॉर्ड कर लेते थे. जब महिला ने अपने पति से इस बारे में बात की, तो उसने कहा कि वह चुप रहे क्योंकि उसे उन दोनों से पैसे मिलते थे.  


ये भी पढ़ें-'घर बैठकर कब तक पत्नी को निहारोगे?' L&T चेयरमैन ने संडे को भी काम पर आने के लिए दिया ऐसा तर्क, मचा हंगामा


कैसे शुरू हुआ ये सिलसिला
पत्नी के मुताबिक, कुछ समय पहले उसके पड़ोस का एक युवक उसके घर में जबरन घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत की. उसने जब इसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कहा कि जैसा मेरा दोस्त करना चाहता है, उसे करने दो. पत्नी का कहना है कि पति ने उससे फोन पर कहा कि उसका दोस्त उसे इसके लिए रुपये देता है. तब से उसका दोस्त जबरन घर में आता रहा और रेप करता साथ ही उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति को भी भेजता था. 

पत्नी का आरोप है कि एक दिन जब उसका पति घर आया तो वह पड़ोसी युवक को घर ले आया और जबरन उसका रेप उस युवक से करवा दिया. इस दौरान पति और उसके दो दोस्तों ने रेप करते हुए वीडियो भी बनाई और धमकी दी की अगर उसने किसी को भी बताया तो ये वीडियो वायरल कर दी जाएगी. विरोध करने पर पति ने पत्नी को तलाक देने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला की उम्र 35 साल बताई गई है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
husband sitting in Saudi Arabia asked friends to rape wife send video used to watch in abroad
Short Title
साऊदी अरब में बैठा पति दोस्तों से मंगवाता था पत्नी की अश्लील वीडियो, विदेश में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

UP News: साऊदी अरब में बैठा पति दोस्तों से मंगवाता था पत्नी की अश्लील वीडियो, विदेश में बैठ करवाता था रेप
 

Word Count
428
Author Type
Author