उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक नव विवाहित दुल्हन शालिनी अपने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरने पर बैठी है. शालिनी का आरोप है कि इंडोनेशिया से हनीमून से लौटने के बाद ससुराल वाले उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. उससे 50 लाख का दहेज मांगा जा रहा है और पति प्रणव सिंघल उसे मायके छोड़कर चले गए हैं. पत्नी के इस आरोप पर प्रणव का जवाब आया है. उन्होंने अपनी पत्नी शालिनी पर कई गंभी आरोप लगाए हैं.

प्रणव सिंघल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'मुझे पत्नी शालिनी से जान का खतरा है. वह मुझे जान से मारवाने की धमकी देती है. शादी के बाद हमारे बीच एक बार भी शारीरिक संबंध नहीं बने हैं. जब भी मैंने कोशिश की तो उसने धमकी देकर मुझे दूर हटा दिया. कहती थी कि मुझे गलती से टच नहीं करना, अगर ऐसा किया तो मार दूंगी या जेल भिजवा दूंगी. उसने मुझे और मेरे परिवार को वकातल की धमकी दी है.'

प्रणव ने कहा कि शालिनी के पिता ने उसे 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक बना दिया है. वह खुद ही अपने पिता के घर में रहना चाहती है. शालिनी मुझे और मेरे माता-पिता को वकील होने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है. ठिकाने लगाने की धमकी देती है. मुझे अपनी शालिनी से जान का खतरा है. कहीं नीले ड्रम जैसी घटना मेरे साथ न हो जाए, मुझे बचाया जाए.' 

क्या है पूरा मामला?

मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके का है. यहां 12 फरवरी 2025 को शालिनी की शादी प्रणव सिंघल के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी. प्रणव का परिवार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थिति 2Z पोर्स कॉलोनी में रहता है. शादी के बाद शालिनी और प्रणव हनीमून पर इंडोनेशिया के बाली गए थे. हनीमून से लौटने के बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. 

शालिनी ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे लेने ही नहीं आया. उनके घर वाले 50 लाख रुपये की दहेज की डिमांड कर रहे हैं. शालिनी का कहना है कि जब वह खुद ही ससुराल पहुंच गई तो उसे घर के अंदर घुसने नहीं दिया गया. वहीं प्रणव का कहना है कि वो और उसका परिवार पिछले 3-4 से घर नहीं था. इसलिए शालिनी घर में एंट्री नहीं हो सकी. वापस आकर हमने देखा तो वह टेंट लगाकर घर के बाहर धरने पर बैठी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें

Url Title
Husband Pranav alleges no physical relationship with his wife Shalini after marriage muzaffarnagar this story
Short Title
'टच किया तो जान से मार दूंगी', प्रणव ने पत्नी शालिनी पर लगाए गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Muzaffarnagar pranav and shalini
Caption

Muzaffarnagar pranav and shalini

Date updated
Date published
Home Title

'टच किया तो जान से मार दूंगी', प्रणव ने पत्नी शालिनी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- शादी के बाद नहीं बने शारीरिक संबंध
 

Word Count
405
Author Type
Author