तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां एक सेवानिवृत्त जवान ने लड़ाई के बाद बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और फिर उसने उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाल दिया. साथ ही हड्डियों को मिक्सी में पीस दिया.  फिर तीन दिनों तक उन्हें थैले में भरकर मीरपेट की एक झील में फेंकता रहा. इस सनसनीखेज खबर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी ने कबूली हत्या की बात  
पुलिस ने इस मामले को 'रेयर ऑफ रेयर' और 'बर्बर प्रकृति'का बताया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पी गुरुमूर्ति (39) ने कुबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी माधवी (35) की हत्या की है. इसके बाद शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा फिर उनको उबाल दिया. उसने अपनी पत्नी की हत्या से पहले अपने बच्चों को एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया था. 

ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़, दर्जनों श्रद्धालु घायल, अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने का किया ऐलान

शव को पहले जलाया 
पुलिस ने बताया कि 16 जनवरी को आरोपी का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. इस दौरान उसने उसका सिर दीवार पर दे मारा. सिर पर चोट लगने के कारण वो गिर गई. इसके बाद दरिंदे ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को छुपाने के लिए और सबूत मिटाने के लिए उसने शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया और उसे बाल्टी में रख दिया. फिर उसने वॉटर हीटर के जरिए पानी गरम किया. टुकड़ों को उबाला और बाद में सिंगल बर्नर गैस स्टोव पर जला दिया.

आरोपी ने हत्या के बाद सबूतों को मिटने के लिए डिटर्जेंट और फिनाइल का इस्तेमाल करके बाथरूम को साफ किया. पुलिस ने बताया कि पहले भी पत्नी के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई थी, तब वो भी उनके साथ आया था. उस समय पुलिस ने खुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की थी. बाद में पुलिस पूछताछ के दौरान गुरुमूर्ति ने उन्हें बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
husband killed his wife chopped body grinded bones Hyderabad police arrests reveals the truth
Short Title
पत्नी के शव को कुकर में उबाला-हड्डियों को पीसा, दरिंदे के कबूलनामे के बाद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

पत्नी के शव को कुकर में उबाला-हड्डियों को पीसा, दरिंदे के कबूलनामे के बाद हैदराबाद पुलिस ने किया खौफनाक खुलासा
 

Word Count
387
Author Type
Author
SNIPS Summary
हैदराबाद में एक सेवानिवृत्त जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कुकर में उबाल दिया. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.